Advertisement

UP: फुजैल के प्यार में मुंबई से मुरादाबाद आई हर्षदा, निकाह के बाद बनी जीनत फातिमा, कैसे कोमा में पहुंच गई

हर्षदा ने अपनी मां को बताया था कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. इसके कुछ दिन बाद हर्षदा अस्पताल पहुंच गई. अभी वह कोमा में है. पुलिस ने हर्षदा के पति और ससुर पर केस दर्ज कर लिया है.

मुरादाबाद: हर्षदा और फुजैल मुरादाबाद: हर्षदा और फुजैल
जगत गौतम
  • मुरादाबाद ,
  • 24 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 6:09 PM IST

यूपी के मुरादाबाद में रहने वाले फुजैल नाम के युवक की पबजी (PUBG) के जरिए मुंबई की हर्षदा से दोस्ती हो गई. जिसके बाद फुजैल हर्षदा को अपने शहर ले आया. फिर यहां दोनों ने मार्च 2022 में निकाह कर लिया और हर्षदा जीनत फातिमा बन गई. लेकिन शादी के कुछ समय बाद ही दोनों के रिश्ते में खटास आ गई. हर्षदा ने अपनी मां को बताया कि उसके साथ मारपीट की जा रही है. 

Advertisement

यहां तक तो मामला फिर भी कंट्रोल में था, लेकिन बीते 17 अप्रैल को हर्षदा के बारे में ऐसी खबर आई कि परिवार में कोहराम मच गया. हर्षदा की मां के मुताबिक, उनकी बेटी के पति फुजैल ने फोन कर उन्हें बताया कि हर्षदा ने फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या की कोशिश की है. उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

हर्षदा की मां ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की तो फुजैल और उसके पिता पर एक्शन लिया गया. दोनों पर आईपीसी की धारा 323, 504, 306 और 511 के तहत केस दर्ज हुआ है. वहीं, हर्षदा अभी वेंटीलेटर पर है. हालत नाजुक बनी हुई है. ठीक होने पर उसका बयान लिया जाएगा और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी. 

अस्पताल में भर्ती पीड़िता

पीड़िता की मां ने क्या बताया?

Advertisement

हर्षदा की मां ने कहा- मेरी बेटी तलाकशुदा थी. कुछ साल पहले PUBG के जरिए फुजैल नाम के लड़के से मिली थी. फुजैल ने उसे अपनी बातों में फंसा लिया. एक दिन वह बहाने से घर छोड़कर फुजैल के साथ चली गई. मुरादाबाद में उन दोनों ने निकाह कर लिया. अब फुजैल का कॉल आया कि आपकी बेटी ने सुसाइड अटेम्पट किया है. अस्पताल जाकर देखा तो मेरी बेटी कोमा में चली गई है.

मामले में अस्पताल के न्यूरोसर्जन ने बताया जीनत फातिमा नाम की एक महिला 16 अप्रैल को यहां लाई गई थी. गले में फंदे का निशान था. अभी वह कोमा में है. फिलहाल, वेंटिलेटर पर रखा गया है. दिमाग में ऑक्सीजन न पहुंचने के कारण दिक्कत आ गई है. वजह हैंगिंग बताई गई है.  

वहीं, इसको लेकर एसपी सिटी अखिलेश भदौरिया ने बताया कि थाना गलशहीद का एक प्रकरण सामने आया है, जहां एक महिला ने सुसाइड का प्रयास किया है. जिस पर एक मुकदमा पंजीकृत किया गया है. विवेचना जारी है. आगे की कार्यवाही की जा रही है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement