Advertisement

हाथरस से अगवा Jio मैनेजर को छुड़ाया... एनकाउंटर में एक बदमाश घायल, 20 लाख की मांगी थी फिरौती

हाथरस में जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का 1 जनवरी को अपहरण हो गया था. बदमाशों ने 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी. पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के गैंग से जुड़ा बताया था. हालांकि, जांच में पता चला कि आरोपी किसी गैंग से नहीं जुड़े थे, बल्कि उन्होंने पैसे के लिए खुद गैंग बना लिया था.

बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया गया अभिनव भारद्वाज. बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया गया अभिनव भारद्वाज.
अरविंद ओझा/संतोष शर्मा
  • हाथरस,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 12:31 PM IST

यूपी के हाथरस में जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव भारद्वाज का किडनैप हो गया था. इसके बाद बदमाशों ने परिजनों से 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. इस मामले की शिकायत मिलने के बाद यूपी एसटीएफ और हाथरस पुलिस जांच में जुटी थी. इसी बीच मुरादाबाद के सिविल लाइंस इलाके में अपहरणकर्ताओं से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने मैनेजर को बदमाशों से छुड़ा लिया. इस दौरान गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दो अन्य को भी गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने 1 जनवरी को किडनैपिंग के बाद मैनेजर को छोड़ने के लिए 20 लाख रुपये मांगे थे. इसके बाद अब यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस की संयुक्त टीम के साथ अपहरण करने वाले बदमाशों की मुठभेड़ हो गई. इस दौरान अगवा अभिनव भारद्वाज को पुलिस ने सुरक्षित रूप से छुड़ा लिया.

एनकाउंटर में एक किडनैपर जख्मी हो गया है. किडनैपर खुद को दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया के गैंग से जुड़ा बता रहे थे. हालांकि, जांच में सामने आया कि किडनैपर किसी गैंग से नहीं जुड़े हैं, बल्कि पैसे के लिए खुद गैंग बनाया और किडनैपिंग की.

मुठभेड़ के दौरान घायल हुआ आरोपी.

जिओ फाइबर के मैनेजर अभिनव की फिरौती के लिए अपहरण का केस थाना हाथरस गेट में दर्ज किया गया था. पुलिस इस मामले में तफ्तीश में जुटी थी. आज 4 जनवरी को मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस में बदमाशों से यूपी एसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस की मुठभेड़ हो गई. 

Advertisement

इस दौरान अगवा अभिनव भारद्वाज को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है. मुठभेड़ में एक बदमाश को गर्दन के पास गोली लगी है. घायल बदमाश के अलावा दो और आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस ने आरोपियों के पास से क्या-क्या बरामद किया?

इनमें अल्मोड़ा के रहने वाले 28 वर्षीय विशाल की गर्दन में गोली लगी है. इसके अलावा अल्मोड़ा के रहने वाले 20 वर्षीय सुजाल कुमार और अल्मोड़ा के ही 20 वर्षीय करन बिष्ट को अरेस्ट कर लिया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, 50 हजार रुपये कैश, स्कूटी, मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया है.

मैनेजर को किडनैप कर आरोपी अल्मोड़ा ले गए थे. ये लोग टिल्लू ताजपुरिया के गैंग का नाम लेकर फिरौती मांग रहे थे. पीएसटीएफ की नोएडा यूनिट और हाथरस पुलिस ने फिरौती देने के बहाने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. मुठभेड़ में घायल विशाल की हालत गंभीर है, उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement