Advertisement

उत्तर प्रदेश में गर्मी से हाहाकार... तेज धूप और हीटवेव के चलते घरों में कैद हुए लोग

हीटवेव के चलते लखनऊ की सड़कों पर दोपहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने 11 से 4 बजे तक रेड अलर्ट किया हुआ है और लोगों से अपील की गई है कि वो घरों में ही रहें.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 18 जून 2024,
  • अपडेटेड 5:02 PM IST

उत्तर भारत में भीषण गर्मी का कहर जारी है. यूपी, बिहार, राजस्थान समेत कई राज्यों में तापमान 45 डिग्री के पार पहुंच गया है. मौसम विभाग ने UP में दो दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. लोगों को धूप और लू से बचने की सलाह दी गई है. गर्मी के चलते कई लोगों की जान जा चुकी है. लखनऊ में गोमती नगर जैसे एरिया में भी लोग हीटवेव की वजह से सड़कों पर नहीं निकल रहे हैं. गर्मी से राहत के लिए कुछ जगहों पर मीठा शरबत भी बांटा जा रहा है.  

Advertisement

लखनऊ की सड़कों पर दोपहर में पूरी तरह सन्नाटा पसरा हुआ है. भीषण गर्मी के चलते लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो रहा है. मौसम विभाग ने 11 से 4 बजे तक रेड अलर्ट किया हुआ है और लोगों से अपील की गई है कि वो घरों अंदर ही रहें. मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार के मुताबिक उत्तर प्रदेश में हीटवेव जारी रहेगी. एक हफ्ते तक रेड और येलो अलर्ट जारी रहेगा. 

हीटवेव के चलते लोगों का घर से निकलना हुआ मुश्किल

भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तर प्रदेश, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक गर्मी और लू का अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा जम्मू, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, बिहार और झारखंड में भी लू से लोगों को राहत नहीं मिलने वाली है. इसके अलावा असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, सिक्किम और उप-हिमालय पश्चिम बंगाल में 18 जून तक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है.

Advertisement

मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक रेड और येलो अलर्ट जारी किया

वहीं, दिल्ली में 20 जून से मौसम बदल सकता है और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं का दौर जारी रहेगा. IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 42 से 45 डिग्री सेल्सियस रह सकता है और न्यूनतम तापमान 32 से 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement