Advertisement

हिंदू एकता यात्रा में धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, बाबा के गाल पर लगा, देखें VIDEO

बाबा बागेश्वर की हिंदू एकता यात्रा में किसी ने मोबाइल फेंककर मार दिया, जोकि बाबा के गाल पर जाकर लग गया. बाबा ने इसको लेकर कहा कि किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है. इसका वीडियो भी सामने आया है.

धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने फेंका मोबाइल धीरेंद्र शास्त्री पर किसी ने फेंका मोबाइल
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी,
  • 26 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 1:20 PM IST

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा यूपी के झांसी में पहुंच गई है. इस यात्रा में किसी शख्स ने बाबा पर मोबाइल फेंक कर मार दिया, जोकि बाबा के गाल पर जाकर लग गया. इसको लेकर बाबा बागेश्वर ने कहा कि किसी ने मोबाइल फेंककर मारा है हमको, हमें मोबाइल मिल गया है. 

बाबा यात्रा में अपने भक्तों के साथ पैदल चल रहे थे, इसी दौरान ये घटना हुई. वो माइक से भक्तों और साथ में चल रहे समर्थकों को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान उन्होंने कहा, "फूलों के साथ किसी ने हमको मोबाइल फेंककर मारा है. हमको मिल गया है."

Advertisement

'हिंदुओं पर हो रहा अत्याचार, सड़क पर उतरने की जरूरत', 160KM की पदयात्रा पर निकलने से पहले बोले धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू एकता यात्रा का आज छठा दिन है. उनकी बागेश्वर धाम से ओरछा तक इस यात्रा को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है. हजारों की संख्या में लोग उनके साथ चल रहे हैं. जिन रास्तों से ये यात्रा गुजर रही है वहां फूलों के साथ पदयात्रा का स्वागत किया जा रहा है.

दिन में 7 चाय, 5 घंटे की नींद... जानें 'एकता यात्रा' में क्या है बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री का रूटीन

संजय दत्त और ग्रेट खली भी हो चुके हैं शामिल

21 नवंबर से शुरू हुई बाबा की इस यात्रा में अभिनेता संजय दत्त और द ग्रेट खली भी शामिल हो चुके हैं. इसके अलावा कई नेताओं ने भी उनकी इस यात्रा को समर्थन दिया है, जिनमें बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी विधायक राजेश्वर शर्मा और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह भी शामिल हैं.

Advertisement

बाबा बागेश्वर से मिलकर बोले संजय दत्त, 'महाराज फिल्मों में आ जायें तो सबका डिब्बा गोल हो जाएगा'

हमको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है: धीरेंद्र शास्त्री

धीरेंद्र शास्त्री ने इस यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा था कि हम सबको जात-पात के जंजाल से बाहर निकलना है. उन्होंने नारा दिया- जात-पात की करो विदाई, हम सब हिंदू भाई-भाई. अपने भक्तों को संबोधित करते हुए बाबा कहते हैं कि सभी पदयात्रियों का एक ही लक्ष्य है कि सनातन धर्म मजबूत हो, आपस में एकता रहे, कोई भेदभाव न हो. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement