Advertisement

सीमा हैदर पर खुलासे के बाद नोएडा में सचिन के घर के बाहर हंगामा, बैनर-पोस्टर लेकर पहुंचे लोग

पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर को लेकर नए-नए खुलासे हो रहे हैं. इसके बाद से सीमा को वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कई संगठनों द्वारा उठाई जा रही है. सचिन मीणा के घर के बाहर जमकर हंगामा मचाया गया है.

सचिन मीणा के घर के बाहर हंगामा. सचिन मीणा के घर के बाहर हंगामा.
मनीष चौरसिया
  • नोएडा,
  • 19 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 3:35 PM IST

दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में मौजूद सचिन मीणा-सीमा हैदर के घर के बाहर हंगामा हुआ. कुछ हिंदू संगठनों की महिला कार्यकर्ता हाथ में बैनर-पोस्टर लेकर सचिन के घर बाहर पहुंचीं. पोस्टर पर सीमा को पाकिस्तान वापस भेजने की बात लिखी हुई थी. हालांकि, इन महिलाओं का स्थानीय लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया. जिसके बाद हिंदू संगठनों की यह महिलाएं वहां से भाग खड़ी हुईं.

Advertisement

अब तक नोएडा पुलिस के हाथ लगी थी ये जानकारी

जानकारी के मुताबिक, इसी साल मार्च में पहली बार सीमा और सचिन की काठमांडू में मुलाकात और काठमांडू के उस होटल की जानकारी नोएडा पुलिस पहले ही हासिल कर चुकी है. जिस मंदिर में दोनों ने शादी की थी, उसकी जानकारी भी नोएडा पुलिस के पास है. मगर, ये सारी जानकारी नोएडा पुलिस ने काठमांडू में अपने सोर्सेज से ही हासिल की है.

यह भी पढ़ें...

'मेरा नाम मरियम खान…', पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर के मामले में नया ट्विस्ट!

एटीएस की एक टीम जांच के लिए जाएगी

नेपाल अब चूंकि मामले की जांच एटीएस को सौंप दी गई है, लिहाजा इस बात की उम्मीद है कि एटीएस की एक टीम नेपाल जाएगी. एटीएस की टीम शारजाह एयरपोर्ट के इमिग्रेशन डिपार्टमेंट से भी जरूरी जानकारी हासिल करेगी. हालांकि, सीमा और उसके बच्चों के जो पासपोर्ट मिले हैं, उसमें पांचों के पासपोर्ट पर यूएई और नेपाल के वीजा हैं. पासपोर्ट पर यूएई और काठमांडू के इमिग्रेशन की मुहर भी है.

Advertisement

देखें वीडियो...

एजेंट भी जांच के दायरे में

भारतीय खुफिया और जांच एजेंसियों की जांच के दायरे में अब ऐसे एजेंट भी हैं जो इस तरीके की खास तैयारी कराते हैं. भारत में अवैध तरीके से लोगों को घुसवाने में मदद करते हैं. खुफिया सूत्रों के मुताबिक, भारत नेपाल सीमा पर 13 मई को सीमा हैदर-सचिन के भारत में एंट्री दावों की तस्दीक फिलहाल केन्द्रीय एजेंसियों की जांच में नहीं हो सकी है. क्योंकि दोनों भारत में एंट्री का यही दिन बता रहे हैं.

सीसीटीवी फुटेज की जांच

सीमा हैदर प्रकरण मामले की जांच कर रही केंद्रीय एजेंसियों के मुताबिक, 13 मई को भारत-नेपाल सीमा सुनौली सेक्टर और सीतामढ़ी सेक्टर में अब तक थर्ड नेशन सिटीजन की मौजूदगी की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. भारत-नेपाल सीमा पर इन्हीं दोनों जगहों से सीमा हैदर और सचिन द्वारा भारत में एंट्री का दावा किया जा रहा है, जिसके बाद यहां मौजूद रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement