
यूपी के सुल्तानपुर में 1 लाख के इनामी हिस्ट्रीशीटर बदमाश सिराज अहमद की करोड़ों की संपत्ति को जिला प्रशासन द्वारा कुर्क कर लिया गया है. न्यायालय के आदेश पर हुई इस कार्रवाई से जिले के अन्य अपराधियों में भी हड़कंप मचा हुआ है. कुर्की के दौरान की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
गौरतलब है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व 8 अगस्त 2023 की शाम सरेराह दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता आजाद अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का मुख्य आरोपी सिराज अहमद था. सिराज पर पुलिस ने एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है और इसकी तलाश यूपी एसटीएफ भी कर रही है.
पूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के लोलेपुर गांव का है. इसी गांव का रहने वाला सिराज अहमद आपराधिक व्यक्ति है और 2023 में हुए अधिवक्ता आजाद अहमद हत्याकांड का मुख्य आरोपी है. तब से ही पुलिस आरोपी सिराज की तलाश कर रही है. पुलिस ने इस पर एक लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है, जिसके बाद से एसटीएफ भी सिराज अहमद की तलाश में जुटी है. लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है.
वहीं, फरार चल रहे बदमाश सिराज पर न्यायालय भी सख्त है और उसी के आदेश पर आज सदर तहसीलदार की अगुवाई में 7 थाने की पुलिस फोर्स इसके गांव पहुंची और पूरे गांव में मुनादी करवाते हुए इसकी करीब 4.66 करोड़ (पौने 5 करोड़) की संपत्ति कुर्क कर दी गई. जिसमें इसकी कई लग्जरी गाड़िया और जमीन जायदाद शामिल है.