Advertisement

अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना से हड़कंप, स्लीपर कोच में लिखा था- चारबाग स्टेशन पर उड़ा देंगे ट्रेन

अयोध्या से दिल्ली जा रही अयोध्या एक्सप्रेस में बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. एक यात्री को स्लीपर कोट के शौचालय में लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को उड़ा दिया जाएगा लिखा मिला. जिसकी सूचना यात्री ने रेलवे पुलिस को दी. फिर ट्रेन की जांच शुरू की गई.

यूपी पुलिस (फाइल फोटो) यूपी पुलिस (फाइल फोटो)
संतोष सिंह
  • लखनऊ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 11:27 PM IST

उत्तर प्रदेश के अयोध्या से दिल्ली जा रही ट्रेन अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में शुक्रवार शाम को बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोककर यात्रियों को उतारा गया. जीआरपी ((गृह रक्षा पुलिस), आरपीएफ (रेलवे सुरक्षा बल), स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने ट्रेन की तलाशी ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के दौरान एसपी और डीएम समेत आला अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला.

Advertisement

दरअसल, अयोध्या एक्सप्रेस के स्लीपर एस4-एस5 कोच के टॉयलेट के दीवार पर यात्री को 'लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा देंगे' लिखा मिला था. जिसे पढ़कर उसके होश उड़ गए. यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई. तुरंत ही इसकी सूचना अधिकारियों को दी गई. 

सूचना मिलते ही बाराबंकी स्टेशन पर ट्रेन रोकी गई और जांच शुरू कर दी गई. सुरक्षा एजेंसियों ने यात्रियों से भी पूछताछ की. जांच में पता चला कि किसी ने शरारत के तौर पर यह लिखा था, ट्रेन पूरी तरह सुरक्षित है. चेकिंग में ट्रेन में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली तो ट्रेन को आगे के लिए रात 9:25 में रवाना कर दिया गया. निर्धारित समय के अनुसार ट्रेन सुबह 04:20 बजे पुरानी दिल्ली पहुंचेगी.

ट्रेन के टॉयलट के दीवार पर क्या लिखा था?

इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा. प्लीज इसे फेक नहीं समझें और इसकी जानकारी पुलिस को दें या 139 पर फोन कर दें. वरना हजारों लोगों की जान चली जाएगी. मेरी दोस्त मदद करो. बम को S-4/S-5 बैग में रखा गया है. अब्दुल अंसारी (आतंकवादी) , मुरादाबाद.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement