Advertisement

NASA के वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्र पर पड़ी हॉलीवुड की नजर... इस फिल्म में करेंगे काम

योगेश्वर नाथ मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि अंतरिक्ष के अंदर चल रही गतिविधियों के साथ-साथ धरती की ओर आने वाले बड़े क्षुद्रग्रह के खतरे से बचने के लिए किस तरह की तकनीक अपनाई जानी चाहिए. साथ ही क्षुद्रग्रहों की समस्या से धरती को कैसे बचाया जाए। इस फिल्म में भारतीय वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं और फिल्म में अहम भूमिका निभा रहे हैं.

वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्र. वैज्ञानिक योगेश्वर नाथ मिश्र.
राजीव कुमार
  • आजमगढ़ ,
  • 02 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:54 AM IST

आजमगढ़ के रहने वाले योगेश्वर नाथ मिश्रा ने नासा के वैज्ञानिक के तौर पर अपनी पहचान बनाई है. हाल ही में नासा के लिए काम करते हुए उन्होंने फास्टेस्ट लेजर कैमरा का आविष्कार किया और अपने देश के साथ पूरी दुनिया में अपना परचम लहराया. बता दें कि सबसे तेज लेजर कैमरे से खगोलीय घटनाओं को करीब से देखा जा सकता है और उसकी साफ तस्वीर खींची जा सकती है.

Advertisement

दरअसल, हॉलीवुड की नजर अब आजमगढ़ जिले के पकौली गांव के रहने वाले योगेश्वर नाथ मिश्रा पर है. जानकारी के मुताबिक, उन्होंने स्टिमुलैटी प्रोडक्शन सनसेट वेस्ट हॉलीवुड की फिल्म द टीम ऑफ द डे ऑफ्टर टुमारो (the team of the day after tomorrow) में वैज्ञानिक की भूमिका निभाई है, जो लगभग 70% बनकर तैयार हो चुकी है.

ये भी पढ़ें- लेक्चर नहीं दे पाया तो आर्टिकल में तब्दील कर दी स्पीच, NASA ने छापा इस भारतवंशी का लेख

'फिल्म में भारतीय वैज्ञानिक की भूमिका निभा रहे हैं'

योगेश्वर नाथ मिश्रा ने 'आजतक' से बात करते हुए बताया कि अंतरिक्ष के अंदर चल रही गतिविधियों के साथ-साथ धरती की ओर आने वाले बड़े क्षुद्रग्रह के खतरे से बचने के लिए किस तरह की तकनीक अपनाई जानी चाहिए. साथ ही क्षुद्रग्रहों की समस्या से धरती को कैसे बचाया जाए. इसको लेकर भारतीय वैज्ञानिक की भूमिका फिल्म में निभा रहे हैं.

Advertisement

फिल्म का नाम है- the team of the day after tomorrow

उन्होंने आगे बताया, और यह फिल्म सच्चाई से बहुत दूर नहीं है. खगोलीय घटनाएं होती रहती हैं. इनसे कैसे निजात पाया जाए, इस पर यह पूरी फिल्म आधारित है, जिसे बड़े बजट के साथ तैयार किया जा रहा है. लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. द डे आफ्टर टुमॉरो नाम की यह फिल्म बड़े बजट और बड़े बैनर द्वारा बनाई जा रही है.

'यह उपलब्धि भारतीय होने का गौरव'

इस पूरी फिल्म को लेकर योगेश्वर नाथ मिश्रा ने कहा कि यह मेरे लिए सौभाग्य की बात भी है, जिसमें मुझे हॉलीवुड फिल्म में काम करने का मौका मिला है और यह मेरे भारतीय होने की पहचान भी है. मेरे लिए यह उपलब्धि भारतीय होने का गौरव भी दिलाती है, जो हाल ही में रिलीज होगी और पूरी दुनिया में अपनी पहचान बनाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement