Advertisement

हुस्न और ब्लैकमेलिंग का जाल, बरेली में हनी ट्रैप गैंग का खुलासा, दो महिला समेत युवक गिरफ्तार

हनीट्रैप के जाल में लोगों फंसाने वाले आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उनका गैंग शाहजहांपुर से एक्टिव है. महिला सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क करती है. फिर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर अपने किराए के मकान पर बुलाकर उन्हें हनीट्रैप में फंसाती है. इसके बाद गैंग का एक युवक फर्जी दारोगा बन ब्लैकमेल कर युवकों से रुपये ऐंठने का काम शुरू करता. 

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 09 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 6:35 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुलिस ने हनीट्रैप के मामले में दो महिलाओं और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को इनके पास से एक पुलिस की वर्दी, कारतूस, तमंचा, तीन मोबाइल फोन व अपराध में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की है. 

क्षेत्र-तृतीय की पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अनीता चौहान ने बताया कि रविवार को इज्जत नगर थाना क्षेत्र के वीर सावरकर नगर निवासी अतुल कुमार मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी बब्बू,अलीशा और गुड़िया उर्फ नेहा ने उनकी कनपटी पर तमंचा सटाकर जबरन उनके खाते से 25 हजार रुपये अलीशा के खाते में डलवाए. 

Advertisement

फर्जी दरोगा बनाकर करता था ब्लैकमेल

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उनका गैंग शाहजहांपुर से एक्टिव है. महिला सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से संपर्क करती है. फिर मीठी-मीठी बातों में फंसाकर अपने किराए के मकान पर बुलाकर उन्हें हनीट्रैप के जाल में फंसाती है. इसके बाद गैंग का एक युवक फर्जी दारोगा बन ब्लैकमेल कर युवकों से रुपये ऐंठने का काम शुरू करता.  

कई पुलिसकर्मी भी इस गैंग के जाल में फंस चुके हैं

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि इस गैंग के झांसे में अब तक कई पुलिस वाले भी फांस चुके हैं. उन्हें फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर उनसे रुपये भी वसूले जा चुके हैं. जैसे ही कोई शिकायत करने की बात करता, तो महिलाएं दुष्कर्म के मामले में उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की धमकी देने लगती. जिसकी वजह से डर जाते और उन्हें रुपये दे देते.

Advertisement

वहीं दूसरी ओर पुलिस की शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि इस गिरोह में शामिल अलीशा नाम की अभियुक्त तीन शादी पहले ही कर चुकी है और तीनों पतियों को छोड़ चुकी है जबकि दूसरी युवती जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है उसका नाम गुड़िया है वह भी अपने पति को छोड़कर अकेले ही रह रही थी और गैंग में शामिल होकर लोगों को फंसाती थी यह महिलाएं इस गैग के प्रमुख बब्बू के कहने पर ही लोगों को अपने शिकार में फंसाती थी.

पुलिस कर रही है गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश

बताया जा रहा है अलीशा ने साल 2018 में शाहजहांपुर के एक भट्ठा मालिक को फंसाया था. इसका मामला शाहजहांपुर में मुकदमा पंजीकृत है अब तक इनके ऊपर कई थानों में अलग-अलग धाराओं में मुकदमे पंजीकृत है फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि इनका नेटवर्क कहां-कहां और कितने जिलों में फैला हुआ है.

कई उद्योगपति भी हो चुके हैं शिकार

बीते वर्ष भी कई ऐसे मामले सामने आए जिसमें कई पुलिसकर्मी उद्योगपति भी हनी ट्रैप का शिकार हो चुके हैं बरेली में भी कई पुलिस कर्मी इस गिरोह का शिकार हो चुके हैं शिकायत के बाद जब पुलिस अधिकारी ने जांच कराई तो कई चुकाने वाले मामले भी सामने आए जिसका पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके जेल भी भेजा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement