Advertisement

UP: तीन बच्चों के पिता से प्यार, ऑनर किलिंग में लड़की की हत्या, भाई और मामा गिरफ्तार

यूपी के बांदा जिले में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि शादीशुदा युवक से प्रेम करने पर युवती को उसके भाई और मामा ने गला दबाकर मार डाला और शव नाले में फेंक दिया. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या प्रेम प्रसंग में युवती की हत्या
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा ,
  • 20 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:22 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के बबेरू कोतवाली क्षेत्र के मुरवल गांव में ऑनर किलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक लड़की को शादीशुदा युवक से प्रेम करना जानलेवा साबित हुआ. पुलिस को मुरवल गांव के गडरा नाले में पुल के नीचे लड़की का शव संदिग्ध हालत में मिला. मौके पर पहुंचकर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच शुरू की.

युवती के शरीर और चेहरे पर चोटों के निशान थे, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत गला दबाने से हुई है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतका का पड़ोसी गांव के एक शादीशुदा युवक से प्रेम प्रसंग था. युवक पहले से तीन बच्चों का पिता है और लड़की उससे शादी करना चाहती थी, लेकिन दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे.

Advertisement

ऑनर किलिंग में युवती गला दबाकर हत्या

बताया जा रहा है कि इस प्रेम प्रसंग को लेकर लड़की के परिवार में कई बार झगड़ा हुआ.  जिसके चलते आरती घर से 20 दिन पहले ननिहाल कौशांबी जिले के पश्चिमशरीरा गांव भेज दिया था. वहां से उसने पांच दिन पहले फोन किया था कि वह वापस गांव आ रही है, लेकिन वह गांव नहीं पहुंची. बुधवार को उसका शव गड़रा नाला के नीचे पड़ा होने की सूचना मिली थी. पुलिस ने इस मामले में मृतका के भाई और मामा को हिरासत में लिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.

मृतका के भाई और मामा से पूछताछ में जुटी पुलिस

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है. परिवार के सदस्यों पर शक गहराया है और पूछताछ में कई तथ्य सामने आए हैं. जल्द ही दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement