Advertisement

ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग, पिता-भाई ने बेटी की हत्या कर जलाया शव, पुलिस ने किया खुलासा

ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घर की इज्जत के नाम पर एक पिता और भाई ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ग्रेटर नोएडा में हुई ऑनर किलिंग ग्रेटर नोएडा में हुई ऑनर किलिंग
अरुण त्यागी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

ग्रेटर नोएडा में ऑनर किलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. घर की इज्जत के नाम पर एक पिता और भाई ने अपनी ही बेटी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर सबूत मिटाने के लिए उसका अंतिम संस्कार कर दिया. पुलिस ने इस दिल दहला देने वाली वारदात का खुलासा करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

प्रेम विवाह से नाराज था परिवार

मामला थाना बिसरख क्षेत्र के गांव चिपियाना का है, जहां 23 साल की नेहा राठौर का हापुड़ के सूरज से प्रेम संबंध था. परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था और उन्होंने नेहा को सूरज से मिलने तक नहीं दिया. लेकिन नेहा ने 11 मार्च को गाजियाबाद के आर्य समाज मंदिर में सूरज से शादी कर ली.

घरवालों ने रच दी साजिश, 12 मार्च को कर दी हत्या

शादी की खबर मिलते ही पिता भानु राठौर और भाई हिमांशु ने नेहा की हत्या की साजिश रच डाली. 12 मार्च की सुबह उन्होंने नेहा को मौत के घाट उतार दिया और जल्दबाजी में उसका अंतिम संस्कार भी कर दिया ताकि पुलिस को कोई सुराग न मिले.

पुलिस जांच में हुआ बड़ा खुलासा
पुलिस को जब मामले की भनक लगी, तो तुरंत जांच शुरू हुई. फील्ड यूनिट ने घटनास्थल की पड़ताल की, सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कई अहम सुराग जुटाए. जांच के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.फिलहाल, पिता और भाई को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement