Advertisement

लखनऊ में भीषण हादसा, अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, दो वकीलों की दर्दनाक मौत

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक अनियंत्रित कार तालाब में गिर गई, जिससे हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत हो गई. हादसा रात में हुआ, जब कार तेज गति से थी. सुबह ग्रामीणों ने कार देख पुलिस को सूचना दी. रेस्क्यू ऑपरेशन में शव बरामद किए गए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ ,
  • 01 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक अनियंत्रित कार तालाब में गिर गई. इस हादसे में हाईकोर्ट के दो वकीलों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप कुमार अवस्थी और 37 वर्षीय शशांक सिंह के रूप में हुई है, जो हाईकोर्ट के स्टैंडिंग काउंसिल और ब्रीफ होल्डर थे.

कैसे हुआ हादसा?

यह हादसा देर रात हुआ, जब कार (UP 32 NE 1110) अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी. रात के अंधेरे में किसी को इस घटना की जानकारी नहीं मिल सकी. सुबह जब ग्रामीणों ने तालाब में कार डूबी देखी, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ghazipur Accident: क्षत-विक्षत शव, सड़क पर खून ही खून... गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 8 की मौत

रेस्क्यू ऑपरेशन और शव बरामद

घटना की सूचना मिलते ही चिनहट पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तालाब में डूबी कार को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. घंटों की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया, जिसमें से दोनों वकीलों के शव बरामद किए गए. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मौत से वकील समुदाय में शोक की लहर

इस हादसे की खबर से लखनऊ के वकील समुदाय में शोक की लहर दौड़ गई है. कुलदीप कुमार अवस्थी और शशांक सिंह की गिनती जाने-माने वकीलों में होती थी. उनके निधन पर साथी वकीलों और न्यायिक अधिकारियों ने गहरा शोक व्यक्त किया है.

Advertisement

प्रशासन की प्रतिक्रिया

प्रशासन का कहना है कि मामले की गहन जांच की जा रही है और अगर किसी की लापरवाही सामने आती है, तो उचित कार्रवाई की जाएगी. पुलिस अब दुर्घटना के सीसीटीवी फुटेज और अन्य संभावित सुरागों की जांच कर रही है, जिससे हादसे की सटीक वजह का पता चल सके.

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement