Advertisement

UP: बरेली में भीषण सड़क हादसा, ऑटो पर पलटी पिकअप वैन, 2 की मौत और 5 घायल

उत्तर प्रदेश के बरेली में दूरदर्शन टावर के पास गुरुवार रात एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अनियंत्रित होकर ऑटो-रिक्शा पर पलट गई. हादसे में 53 वर्षीय कांती देवी और 23 वर्षीय विश्वकर्मा की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मामले की जांच शुरू कर दी है.

AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर). AI जेनरेटेड (सांकेतिक तस्वीर).
aajtak.in
  • बरेली,
  • 31 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

उत्तर प्रदेश के बरेली में गुरुवार रात एक पिकअप वैन के अनियंत्रित होकर ऑटो-रिक्शा पर पलट जाने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हो गए. यह हादसा देर रात करीब 11 बजे दूरदर्शन टावर के पास हुआ, जब एक बेकाबू पिकअप वैन ने ऑटो-रिक्शा को टक्कर मार दी और उस पर पलट गई.

बरेली पुलिस के अनुसार, हादसे के वक्त ऑटो-रिक्शा में सवार यात्री रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे. बताया जा रहा है कि उनकी ट्रेन रद्द हो गई थी, जिसके बाद वे ऑटो से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे. जैसे ही ऑटो दूरदर्शन टावर के पास पहुंचा, तभी रामगंगा की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अचानक अनियंत्रित हो गई और ऑटो पर पलट गई. इस हादसे में ऑटो में सवार यात्री पिकअप वैन के नीचे दब गए.

Advertisement

ये भी पढ़ें- Ghazipur Accident: क्षत-विक्षत शव, सड़क पर खून ही खून... गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा, 6 की मौत

दो की मौत, पांच घायल

पुलिस अधीक्षक (नगर) मनुश परीक ने बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 53 वर्षीय कांती देवी और 23 वर्षीय विश्वकर्मा की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया. मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डॉक्टरों के अनुसार, घायलों में से कुछ की हालत चिंताजनक बनी हुई है और उनका इलाज जारी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि पिकअप वैन का चालक कौन था और दुर्घटना के वक्त वह नशे में तो नहीं था. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पिकअप वैन तेज रफ्तार में थी और अचानक संतुलन खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ. पुलिस का कहना है कि दुर्घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक की तलाश की जा रही है और आगे की कार्रवाई जल्द की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement