Advertisement

यूपी के बांदा में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की गई जान, एक की हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के बांदा में दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई. एक ट्रक डिवाइडर से टकरा कर पलट गया जिसमें ड्राइवर और उसके सहयोगी की मौत हो गई जबकि दूसरे हादसे में बोलेरो गाड़ी ने बाइक सवार 3 लोगों को कुचल दिया. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई.

बांदा में भीषण सड़क हादसा बांदा में भीषण सड़क हादसा
सिद्धार्थ गुप्ता
  • बांदा,
  • 27 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 11:05 PM IST

उत्तर प्रदेश के बांदा में दो अलग-अलग स्थानों पर हुए भीषण सड़क हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति जिंदगी की जंग लड़ रहा है वहीं एक व्यक्ति बुरी तरह घायल है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पहला मामला मटौंध थाना इलाके के बाईपास का है जहां एक ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर सड़क किनारे पलट गया. इस हादसे में ड्राइवर और खलासी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. यह ट्रक पत्थर लेकर महोबा से प्रतापगढ़ जा रहा था.

Advertisement

पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दी है. ड्राइवर ऊंचाहार का तो खलासी प्रतापगढ़ का रहने वाला था. हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के परखच्चे उड़ गए, शव उसी में चिपक गए थे, ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया गया.

दूसरा मामला बबेरू कोतवाली के बेरराव गांव का है जहां 3 बाइक सवार घर जा रहे थे और उसी दौरान बोलेरो ने उन्हें रौंद दिया. हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां 2 लोगों की मौत हो गई जबकि तीसरे का इलाज चल रहा है.

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जा रहा है कि 3 बाइक सवार एक ही बाइक पर मंडी समिति से वापस जा रहे थे, तीनों पेशे से किसान थे और मंडी से अनाज के बिक्री का पैसा लेकर घर जा रहे थे. 

Advertisement

ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि एक ट्रक सड़क किनारे पलट गया जिसमें ड्राइवर और खलासी की मौके पर मौत हो गयी है, वहीं DSP बबेरू ने बताया कि बबेरू कमासिन रोड में बाइक सवार 3 लोग को चार पहिया गाड़ी ने टक्कर मार दी है, जिसमे इलाज के दौरान 2 लोगों की मौत हो गयी है.

एक घायल व्यक्ति को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement