Advertisement

झांसी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से मजदूर पिता और दो बेटों की मौत, आधा दर्जन घायल

मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रॉली पलट गई, जिससे दबकर पिता और उसके दो बेटों की जान चली गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए.

झांसी: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मौत झांसी: ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 3 की मौत
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 16 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 2:42 PM IST

यूपी के झांसी में भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें तीन मजदूरों की मौत हो गई. दरअसल, ये मजदूर ट्रैक्टर ट्रॉली में सवार होकर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रॉली पलट गई, जिससे दबकर पिता और उसके दो बेटों की जान चली गई. जबकि आधा दर्जन से अधिक मजदूर घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Advertisement

घटना झांसी के गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम सरसेंडा की है, जहां रहने वाले एक शख्स मूंगफली की खेती करते हैं. खेत पर लगी मूंगफली को उखड़वाने के लिए उन्होंने ललितपुर से मजदूरों को बुलाया था. आज सुबह वह मजदूरों को लेकर ट्रैक्टर ट्रॉली से खेत जा रहे थे, जिसमें करीब 13 मजदूर सवार थे. 

जैसे ही ट्रैक्टर गांव के बाहर पहुंचा तभी अनियंत्रित होकर वह पलट गया, जिससे उसमें सवार मजदूरों में चीख-पुकार मच गई. जानकारी होते ही आनन-फानन में ग्रामीण और थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए गुरसरांय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया. यहां डॉक्टरों ने पिता और उसके दो बेटो को मृत घोषित कर दिया, जबकि 6 से अधिक घायलों का इलाज शुरू किया. 

मृतकों में 45 वर्षीय बबलू और उसका 18 वर्षीय बेटा दीपक व 12 वर्षीय बेटा छोटू शामिल है. वहीं, घायलों के नाम संतोषी, पानबाई, रिंकी, फूला, रघुवीर, रानू, सूरज, चंदा और खेत मालिक है. 

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि गुरसरांय थाना क्षेत्र में पुलिस को सूचना मिली के ग्राम सरसेंडा गांव में एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई है, जिसके नीचे कुछ लोग दबे हुए हैं. इस सूचना पर थाना प्रभारी और उनकी टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद ट्रैक्टर-ट्रॉली को हटवाकर घायलों को अस्पताल भिजवाया गया. हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीसरे की अस्पताल में मौत हुई है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, साथ ही घायलों को अस्पताल भिजवाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement