Advertisement

रायबरेली में भीषण सड़क हादसा, डंपर और ऑटो की टक्कर में 4 लोगों की मौके पर मौत, 7 घायल

Raebareli Road Accident: रायबरेली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हो गया. एक डंपर ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

रायबरेली में डंपर ने मारी ऑटो को टक्कर रायबरेली में डंपर ने मारी ऑटो को टक्कर
aajtak.in
  • रायबरेली,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:53 PM IST

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले में सोमवार को भीषण सड़क हो गया. एक डंपर ट्रक और ऑटो रिक्शा की आमने-सामने की टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई. हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. टक्कर के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई थी. ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. शव इधर-उधर बिखरे पड़े थे. 

Advertisement

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, मामले में रायबरेली के अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि ऑटो रिक्शा लालगंज से यात्रियों को लेकर रायबरेली सिटी जा रहा था.  जैसे ही वह बरस गांव के पास पहुंचा, एक डंपर ट्रक ने टक्कर मार दी और ऑटो चकनाचूर हो गया. 

अपर पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया कि तेज आवाज सुनकर राहगीरों ने ऑटो रिक्शा में फंसे लोगों को बाहर निकाला. हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों की पहचान ऑटो रिक्शा चालक रजनीश शर्मा और निगम (20) के रूप में हुई है. दो अन्य मृतकों की पहचान की कोशिश की जा रही है. 

संजीव कुमार सिन्हा ने यह भी बताया कि इस दुर्घटना में ऑटो रिक्शा में सवार सात अन्य लोग घायल भी हुए हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया और बाद में उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. फिलहाल, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की जांच जारी है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि डंपर उल्टी दिशा से आ रहा था. तेज रफ्तार में भी था. इसी दौरान उसने थ्री व्हीलर ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए. हादसे में ऑटो सवार 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. टक्कर की आवाज व घायलों की चीख पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स पहुंच गई. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement