Advertisement

MahaKumbh में भीड़ ही भीड़... रेलवे स्टेशन हो या एयरपोर्ट हर जगह श्रद्धालुओं का रेला, जानिए क्या है तैयारी?

MahaKumbh Crowd: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी की ओर चला आ रहा है. ट्रेन हो या प्लेन सब जगह यात्रियों की भारी उमड़ रही है.

महाकुंभ जाने वालों की भीड़ (फाइल फोटो) महाकुंभ जाने वालों की भीड़ (फाइल फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • प्रयागराज ,
  • 24 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ अब समाप्ति की ओर है. 26 फरवरी को महाशिवरात्रि के अंतिम अमृत स्नान के साथ महाकुंभ संपन्न हो जाएगा. ऐसे में श्रद्धालुओं का रेला संगम नगरी की ओर चला आ रहा है. ट्रेन हो या प्लेन सब जगह यात्रियों की भारी उमड़ रही है. रेलवे के मुताबिक, महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि से पहले ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है. प्रयागराज में रविवार को कई ट्रेनों में यात्रियों के बीच धक्का-मुक्की हुई. देर शाम तक प्रयागराज के स्टेशनों से 102 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिनमें से 50 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज जंक्शन से चलीं. 

Advertisement

दरअसल, महाकुंभ नगर में बाहर से आने वाले लोगों की संख्या बढ़ गई है, जिसके कारण स्पेशल ट्रेनों से यात्री प्रयागराज पहुंच रहे हैं. शनिवार को 338 ट्रेनों का संचालन हुआ, जिनमें 149 स्पेशल ट्रेनें शामिल थीं. रविवार को भी स्नान के बाद वापसी करने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, झूंसी स्टेशनों पर रही. इसके अलावा, शहर के सभी स्टेशनों से 106 रेगुलर ट्रेनें भी चलाई गईं. प्रयागराज जंक्शन, नैनी, छिवकी, झूंसी स्टेशनों से क्रमशः 50, 16, 11, और 12 स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. 

वहीं, प्रयागराज एयरपोर्ट पर यात्रियों की आवाजाही में रिकॉर्ड तोड़ इजाफा हुआ है. पिछले 42 दिन में 4.50 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही हुई है. इस दौरान प्रयागराज एयरपोर्ट पर 2106 विमानों का आवागमन हुआ. 

गौरतलब हो कि महाकुंभ मेला अवधि में 60 करोड़ से अधिक लोगों का स्नान हो चुका है. प्रयागराज आने के लिए शेड्यूल विमानों के साथ चार्टर विमानों की लाइन लगी है. महाकुंभ में अबतक 1416 चार्टर विमान आ चुके हैं. 22 फरवरी तक एयरपोर्ट पर 4 लाख 49 हजार 683 यात्रियों की आवाजाही हो चुकी है.

Advertisement

आपको बता दें कि महाकुंभ का आज 43वां दिन है, मेला खत्म होने में 2 दिन और बचे हैं, रविवार की छुट्‌टी के दिन से ज्यादा भीड़ आज यानि सोमवार को उमड़ी है. सुबह 10 बजे तक 55 लाख लोगों ने स्नान कर लिया है, जबकि एक दिन पहले ये आंकड़ा करीब 50 लाख था. जबकि, 13 जनवरी से अब तक 62.61 करोड़ श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं. 

प्रयागराज में एंट्री पॉइंट पर पार्किंग के आसपास जाम है, शहर के अंदर चौराहों पर भी जाम है, प्रयागराज पहुंचने वाली गाड़ियों को संगम से 10 किमी पहले पार्किंग में रोका जा रहा है. शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने फैसला लिया है कि 24 फरवरी को 10वीं-12वीं बोर्ड के एग्जाम नहीं कराए जाएंगे. महाशिवरात्रि को लेकर हर तरीके की व्यवस्थाएं की जा रही हैं. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement