Advertisement

Farmer Protest: नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर किसानों का जोरदार हंगामा, पुलिस के साथ नोक-झोंक

नोएडा में एक बार फिर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. किसानों ने प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया था जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में किसान प्राधिकरण कर दफ्तर पर पहुंचे थे, वही किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया.

फाइल फोटो फाइल फोटो
भूपेन्द्र चौधरी
  • नोएडा,
  • 18 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:43 PM IST

नोएडा में एक बार फिर किसानों ने नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. किसानों ने प्राधिकरण पर तालाबंदी का आह्वान किया था जिसके बाद सैकड़ो की संख्या में किसान प्राधिकरण कर दफ्तर पर पहुंचे थे, वही किसानों के प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया. इस विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस और किसानों के बीच नोकझोंक भी देखने को मिली.

यह भी पढ़ें: दिल्ली कूच की तैयारी में किसान, केंद्र सरकार के सामने रखेंगे मांग, आंदोलन के लिए बनाई रणनीति

Advertisement

लंबे समय से किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे
दरअसल, लंबे समय से किसान नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. आज फिर किसानों ने प्राधिकरण के दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन किया. सैकड़ो की संख्या में किसान नेता सुखवीर खलीफा के आह्वान पर पहुंचे थे. नोएडा के 81 गांव लगातार प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों की मुख्य मांग है कि जो 81 गांव के किसान नोएडा प्राधिकरण से प्रभावित हैं जिनकी जमीन प्राधिकरण वर्षो पहले अधिग्रहण कर लिया उनको सामान मुआवजा दिया जाए. इसके साथ ही सभी को 10% प्लॉट दिए जाए.

2011 के अंतर्गत 450 वर्ग मीटर की सीमा को हजार वर्ग मीटर किया जाए. गांव में परी फेरी के अंदर अधिकृत आबादी में रहने वाले पुश्तैनी किसानों के विनियम के लिए कब्जा दस्तावेज के आधार पर कार्रवाई की जाए. अतिक्रमण की श्रेणी को हटाकर प्राधिकरण द्वारा अर्जित और वास्तविक कब्जा प्राप्त भूमि के सापेक्ष पांच प्रतिशत के पत्रावली सुचारू विकसित भूमि के रूप में नियोजन में भेजी जाए. इसके अलावा 5% की विकसित भूखंड पर पहले से चल रहे कमर्शियल एक्टिविटी को नीतिगत अनुमति प्राधिकरण द्वारा दिया जाए. वहीं नोएडा प्राधिकरण के अंतर्गत 81 गांव का विकास भूलेख विभाग में ना रोककर सुचारू रूप से कार्यपाली किया जाए.

Advertisement

दरअसल, किसानों के कई मांगों को नोएडा प्राधिकरण पहले ही अपने बोर्ड बैठक में पास कर चुकी है, लेकिन शासन द्वारा उन मांगों को प्रेषित नहीं किया गया है, किसानों का मानना है कि लोकसभा चुनाव से पहले उनकी मांगों को शासन द्वारा मान लिया जाए. वहीं आज किसानों की बड़ी संख्या को देखते हुए भारी पुलिस बल को भी नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर पर तैनात किया गया था. वहीं किसानों के प्रदर्शन के दौरान किसानों और पुलिस के बीच नोक-झोंक देखने को मिली. हालांकि, पुलिस के अधिकारियों ने किसी तरह किसानों को मनाकर प्रदर्शन को शांत करवाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement