Advertisement

अमेठी में ज्योति मौर्य जैसा मामला आया सामने, पति ने कहा- नौकरी लगने के बाद पत्नी ने कैंपस में एंट्री पर लगवाई रोक

उत्तर प्रदेश के अमेठी में एसडीएम ज्योति मौर्य जैसा ही मामला सामने आया है. सुशील नाम के एक शख्स ने आरोप लगाया कि सैनिक स्कूल में नर्स के पद पर नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने उससे दूरी बना ली. इतना ही नहीं पीड़ित ने कहा कि उसकी पत्नी ने कैंपस में उसकी एंट्री पर भी रोक लगवा दी है.

सुशील ने कहा, नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ दिया साथ सुशील ने कहा, नौकरी लगते ही पत्नी ने छोड़ दिया साथ
aajtak.in
  • अमेठी,
  • 09 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 9:23 AM IST

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य का केस सामने आने के बाद अमेठी में भी ऐसा ही मामला सामने आया है. यहां सुशील मिश्रा नाम के शख्स ने अपनी पत्नी को पढ़ाया-लिखाया जिसके बाद उसकी सैनिक स्कूल में सरकारी नर्स की नौकरी लग गई. 

अब पति ने आरोप लगाया है कि सरकारी नौकरी मिलने के बाद पत्नी ने उससे सभी संबंध तोड़ लिए हैं. पति ने पत्नी पर सैनिक के ही एक टीचर के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया है. पीड़ित पति सुशील मिश्रा ने अमेठी एसपी सहित महिला थाने में शिकायत दर्ज कराई है और न्याय की मांग की है.

Advertisement

पत्नी ने कैंपस में एंट्री पर लगवाई रोक

ये पूरा मामला अमेठी के गौरीगंज कौहार स्थिति सैनिक स्कूल का है. मध्य प्रदेश के रीवा के रहने वाले सुशील मिश्रा ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील ने बताया कि उसकी शादी 20 मई 2013 में हुई थी. इसके बाद उसने अपनी पत्नी प्रिया मिश्रा को पढ़ा-लिखा कर सैनिक स्कूल में नर्स बनवाया लेकिन अब पत्नी किसी दूसरे शख्स के साथ रहना चाहती है. सुशील ने आरोप लगाया कि मेरे सैनिक स्कूल कैंपस में आने पर भी पत्नी ने रोक लगवा दी है.

पीड़ित पति ने अमेठी एसपी ऑफिस पहुंच कर मामले की शिकायत की है. इसके बाद आज सुशील महिला थाने पहुंचा जहां पर उसकी पत्नी को आमने-सामने किया गया. इस दौरान पत्नी ने पति से काफी समय पहले संबंध खत्म कर लिए जाने का दावा किया. सुशील और प्रिया मिश्रा की एक पांच साल की बेटी है.

Advertisement

पत्नी ने आरोपों को बताया झूठा

हालांकि सुशील की पत्नी ने सभी आरोपों को गलत बताया. महिला ने कहा कि सभी आरोप गलत है. हमारा विवाद परिवारिक न्यायालय में चल रहा है. इसके साथ ही सुशील की पत्नी प्रिया ने कहा कि उसे उसके माता-पिता ने पढ़ाई लिखाई कराकर नौकरी लगवाई है. पति अनावश्यक रूप से उसे परेशान करता है. बेटी उसके साथ रहती है.

माता-पिता ने पढ़ाकर इस काबिल बनाया: पत्नी

सुशील की पत्नी प्रिया ने कहा, मैंने पढ़ाई-लिखाई ट्रस्ट के जरिए की है, हमारे पति ने हमको नहीं पढ़ाया है. मेरी पढ़ाई शादी के पहले पूरी हो गई थी और मैंने खुद से तैयारी करके नौकरी ली है. मैंने अमेठी में भी परीक्षा दी थी और टॉप किया था. 

(इनपुट - अभिषेक कुमार त्रिपाठी)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement