Advertisement

UP: प्रेमी के साथ रंगरलियां मनाती पकड़ी गई पत्नी, पति से बोली- बीच में आया तो नीले ड्राम में काटकर डाल दूंगी

यूपी के कौशांबी जिले में पति ने पत्नी को प्रेमी संग रंगे हाथ पकड़ा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी पिटाई कर दी और ड्रम में ठिकाने लगाने की धमकी दी. पत्नी नाबालिग बेटी और घर का सामान लेकर प्रेमी संग फरार हो गई. पीड़ित ने एसपी से शिकायत की, जांच के आदेश दिए गए हैं.

राजकुमार साहू ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई राजकुमार साहू ने अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई
अखिलेश कुमार
  • कौशाम्बी ,
  • 02 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 7:42 PM IST

उत्तर प्रदेश कौशांबी जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां  पति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, तो पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. इतना ही नहीं, उसे सौरभ हत्याकांड जैसा अंजाम देने और ड्रम में भरकर ठिकाने लगाने की धमकी दी.

पीड़ित पति राजकुमार साहू ने बताया कि उसकी शादी 23 अप्रैल 2004 को साधना साहू के साथ हुई थी. शादी के बाद दोनों के चार बच्चे हुए. शुरू में सब ठीक था, लेकिन धीरे-धीरे पत्नी का व्यवहार बदल गया. वह गाली-गलौज करने लगी और मारपीट करने लगी. राजकुमार का आरोप है कि गांव का ही एक युवक उसकी पत्नी के इस बदलाव की वजह बना, क्योंकि दोनों के बीच प्रेम संबंध हो गया था.

Advertisement

पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को पीटा

राजकुमार ने बताया कि 27 मार्च की रात करीब 9 बजे जब वह घर पहुंचा, तो पत्नी को प्रेमी के साथ रंगे हाथ पकड़ लिया. विरोध करने पर पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर उसकी पिटाई कर दी और 50 हजार रुपये की मांग की. पहले भी पुलिस में शिकायत हुई थी, लेकिन मामला शांत करा दिया गया. अगले दिन फिर पत्नी ने पीटा और नाबालिग बेटी को जबरदस्ती लेकर फरार हो गई.

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

पीड़ित ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद एसपी ब्रजेश कुमार श्रीवास्तव ने कोखराज पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं. पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद से वो काफी डरा हुआ है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement