Advertisement

यूपी: पत्नी की शिकायत करना पड़ा भारी, मायके वालों ने पति को लाठी-डंडों से पीटा

Jhansi News: यूपी के झांसी में एक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसकी शिकायत लेकर वो मायके वालों के पास गया. लेकिन ये काम करना उसे महंगा पड़ गया. अब पीड़ित युवक ने SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. 

मायके वालों पर लगा युवक को पीटने का आरोप मायके वालों पर लगा युवक को पीटने का आरोप
प्रमोद कुमार गौतम
  • झांसी ,
  • 27 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 3:32 PM IST

यूपी के झांसी में एक युवक को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक था. इसकी शिकायत लेकर वो मायके वालों के पास गया. लेकिन ये काम करना उसे महंगा पड़ गया. मायके वालों ने महिला का पक्ष लिया और युवक की जमकर पिटाई कर दी. लाठी-डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अब पीड़ित युवक ने SP ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. 

Advertisement

बता दें कि घटना झांसी जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी गेट की है. जहां रहने वाला महेंद्र कुशवाहा बीते दिन घायल अवस्था में परिवार के साथ पुलिस के पास पहुंचा. महेंद्र ने बताया कि वह नगर निगम में माली का काम करता है. उसके दो बच्चे हैं. वह सुबह 9 बजे दफ्तर चला जाता है और वापस 5 बजे घर आता है. उसकी 1 फरवरी 2016 को काजल नाम की महिला से शादी हुई थी. 

रोज की तरह 25 सितंबर को वह ड्यूटी कर शाम को घर आया तो देखा उसकी पत्नी काजल फोन पर किसी बात कर रही थी. जब उसने पत्नी से पूछा तो वो कुछ नहीं बोली. उल्टा उसे ही धमकी देते हुए हंगामा करने लगी. साथ ही काजल ने अपने घरवालों (मायके पक्ष) को फोन कर दिया.  

Advertisement

मायके वालों से की थी पत्नी की शिकायत 

महेंद्र ने जब उसने इस बात की शिकायत अपने मायके वालों से की तो वो भड़क उठे. कहने लगे कि तुम उनकी बेटी को परेशान कर रहे हो और झूठे आरोप लगा रहे हो. इसके बाद उन्होंने महेंद्र को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इसमें महेंद्र का सिर फट गया. वो बुरी तरह घायल हो गया. 

घायल हालत में पीड़ित ने सुनाई आपबीती

आरोप है कि जब महेंद्र को बचाने उसकी बहन आई तो उसके साथ भी मारपीट की गई. मारपीट की यह घटना वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. महेंद्र ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाने में की लेकिन मदद न मिलने पर एसपी ऑफिस पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है. 

महेंद्र ने पत्नी के चरित्र पर उठाए थे सवाल 

महेंद्र ने कहा कि मुझे मोहल्ले के लोगों से पता चला है कि पत्नी दिन भर घर से गायब रहती है. पूछने पर कोई जवाब भी नहीं देती है. कई बार फोन बात करते हुए पकड़ा लेकिन उसकी हरकतें नहीं सुधरीं. इसलिए उसके घरवालों से शिकायत की. मगर वो लोग उल्टे मुझे ही भला-बुरा कहने लगे.  

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र में मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जिसके बारे में जानकारी की गई तो पता चला कि पति-पत्नी का आपसी विवाद था. पत्नी के घर वालों ने मिलकर लड़के के साथ मारपीट की थी. तहरीर दी गई है. जांच के बाद मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement