Advertisement

अलीगढ़ में तीन तलाक का मामला, SSP के पास न्याय की गुहार लेकर पहुंची 70 साल की बुजुर्ग

UP News: अलीगढ़ में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां 70 साल की बुजुर्ग महिला को पति ने तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि बेटी के कहने पर उसके साथ मारपीट की गई है. पुलिस में शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जा कही है, क्योंकि उनकी बेटी कांग्रेस पार्टी की नेत्री है.

बाएं खड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला. बाएं खड़ी पीड़ित बुजुर्ग महिला.
शिवम सारस्वत
  • अलीगढ़,
  • 04 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:27 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में 70 साल की बुजुर्ग महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया. महिला का आरोप है कि उसने मामले की शिकायत इलाके के पुलिस चौकी में दर्ज करा दी है. मगर, पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की है. पुलिस की कार्रवाई न होने से परेशान पीड़ित शुक्रवार को एसएसपी से मुलाकात कर न्याय की गुहार लगाई है. 

Advertisement

मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के टीचर्स कॉलोनी का है. यहां की रहने वाले मुशीफ अली की पत्नी जाहिदा का कहना है कि 10 जनवरी को उसके और पति के बीच आपसी कहासुनी हो गई. इसके बाद पति ने उसे तीन तलाक दे दिया. उनकी बड़ी बेटी रूही खान कांग्रेस पार्टी की नेत्री है. 

महिला ने मारपीट का लगाया आरोप

बेटी के ही कहने पर उसके साथ बेरहमी से मारपीट की गई है. घटना के बाद पुलिस में मामला दर्ज करा दिया गया है. पीड़िता यह भी आरोप है कि उनकी बेटी कांग्रेस पार्टी नेत्री है, इसलिए वह कोई कार्रवाई नहीं होने दे रही हैं.

जांच के बाद की जाएगी उचित कार्रवाई

मामले में क्षेत्राधिकारी शिव प्रताप सिंह ने बताया, "बुजुर्ग महिला का संपत्ति विवाद चल रहा है. महिला अपने पति से 20 वर्षों से अलग रह रही है. पीड़िता के साथ मारपीट की गई है. बुजुर्ग ने पुलिस को ट्रिपल तलाक और मारपीट की शिकायत दी थी. इस मामले में केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच की जा रही है. इसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement