Advertisement

भाई को किडनी देने पर शौहर ने दिया बीवी को सऊदी अरब से तीन तलाक, केस दर्ज

गोंडा से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शौहर ने WhatsApp message पर अपनी बीवी को तीन तलाक दिया. पीड़िता ने बताया कि भाई को किडनी देने के बाद उसका शौहर बहुत नाराज हुआ. उन्होंने मोबाइल से मुझसे किडनी के बदले 40 लाख रुपये की मांग की. जिसमें मैंने इनकार कर दिया फिर उन्होंने व्हाट्सऐप से ट्रिपल तलाक लिखकर भेज दिया है. 

तीन तलाक तीन तलाक
अंचल श्रीवास्तव
  • गौंडा ,
  • 20 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:01 AM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा से तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शौहर ने WhatsApp message पर अपनी बीवी को तीन तलाक दिया. महिला का शौहर सऊदी अरब में काम करता है. पीड़िता ने थाने में लिखित शिकायत देकर इंसाफ की गुहार लगाई. पुलिस अधीक्षक राधेश्याम राय ने बताया कि मुकदमा लिखकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. 

Advertisement

धानेपुर थाना छेत्र के बौरियाही गांव निवासी तरन्नुम का निकाह पड़ोसी गांव जैतापुर के रहने वाले मोहम्मद रसीद से 20 साल पहले हुआ था. रसीद नौकरी करने सऊदी अरब चला गया. इस दौरान तरन्नुम के कोई बच्चा नहीं हुआ और उसके शौहर ने दूसरी शादी भी कर ली. बीते दिनों तरन्नुम के बड़े भाई मोहम्मद शाकिर की किडनी खराब होने के चलते तबियत काफी बिगड़ गई. 

सउदी अरब से शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

तरन्नुम अपने भाई की जान बचाने के लिए उसे किडनी देने को तैयार हो गई. उसने अपने शौहर से भी इसकी सहमति ले ली थी. सभी कानूनी कार्रवाई व मेडिकल जांच पूरी होने के बाद करीब पांच महीने पहले तरन्नुम ने जसलोक हॉस्पिटल में अपनी किडनी निकलवाई जो भाई शाकिर में ट्रांसप्लांट हुई. तरन्नुम डिस्चार्ज होकर वापस गोंडा अपने ससुराल आई. 

Advertisement

भाई को किडनी देने पर शौहर ने दिया व्हाट्सऐप पर तलाक

तरन्नुम ने बताया कि भाई को किडनी देने के बाद उसका शौहर बहुत नाराज हुआ. उन्होंने मोबाइल से मुझसे किडनी के बदले 40 लाख रुपये की मांग की. जिसमें मैंने इनकार कर दिया फिर उन्होंने व्हाट्सऐप से ट्रिपल तलाक भेज दिया है. रसीद ने व्हाट्सऐप से तलाक 30 अगस्त को भेजा था बावजूद तरन्नुम अपने ससुराल में ही रही. लेकिन कुछ दिन बाद उससे ससुराल से भाग दिया. वह अपने मां के घर आई और धानेपुर थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement