
उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले (maharajganj) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पति पुलिस भर्ती परीक्षा (police recruitment exam) देने गया था, उसी बीच पत्नी ने अपने आशिक को ससुराल बुला लिया. देर रात बहू के कमरे से अजीब सी आवाजें आईं तो घर वालों ने जाकर देखा. कमरे में बहू प्रेमी के साथ रंगरेलियां मना रही थी. इसके बाद लोगों ने आशिक और उसके दोस्त को पकड़कर पिटाई कर दी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, यह मामला श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां का एक युवक उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में शामिल होने गया हुआ था. इसी दौरान उसकी पत्नी ने अपने प्रेमी को घर पर बुला लिया. देर रात कोठीभार क्षेत्र का रहने वाला उसका प्रेमी अपने दो दोस्तों के साथ पहुंच गया.
रात में जब बहू के कमरे से अजीब आवाजें आने लगीं तो आवाज सुनकर परिजन जाग गए. घरवालों ने जब बहू के कमरे में जाकर देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई. कमरे में बहू अपने प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में थी. इसके बाद उन्होंने शोर मचाना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: शादी से पहले प्रेमिका के साथ रंगरेलियां मनाने पहुंचा दूल्हा, मौके पर आ गया दुल्हन का भाई, और फिर...
आवाज सुनकर गांव वाले जाग गए. लोगों ने महिला के आशिक और घर के बाहर खड़े उसके एक दोस्त को दबोच लिया. प्रेमी का एक अन्य दोस्त मौका देखकर फरार हो गया. लोगों ने दोनों को बांधकर जमकर पीटा. भीड़ में से ही किसी ने डायल 112 पुलिस को सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिसकर्मी तत्काल मौके पर पहुंच गए और युवक को श्यामदेउरवां थाने ले गए.
प्रभारी निरीक्षक राहुल शुक्ला ने बताया कि पीआरबी दो युवकों को पकड़कर लाई है, जिन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जिनके घर से ये दोनों युवक पकड़े गए हैं, उन्हें भी बुलाया गया है. दोनों पक्षों को बुलाकर बातचीत करने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.