Advertisement

Baghpat murder: 5 लाख रुपये देकर तीन शूटरों से कराई पत्नी पर फायरिंग, पति समेत 5 बदमाश गिफ्तार

पुलिस जांच में सामने आया कि 9 फरवरी की शाम को गौरव अपनी पत्नी नीतू के साथ कार में सफर कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार शूटर कार से टकराए और कहासुनी के बाद नीतू को गोली मार दी. गोली लगने से नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन उसकी जान बच गई.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • बागपत ,
  • 21 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में पुलिस ने पत्नी की हत्या की साजिश रचने वाले पति सहित पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पति गौरव ने अपने साथी तांत्रिक कैलाश की मदद से हत्या की योजना बनाई थी. उसने 5 लाख रुपये देकर तीन शूटर किराए पर लिए थे.

पुलिस जांच में सामने आया कि 9 फरवरी की शाम को गौरव अपनी पत्नी नीतू के साथ कार में सफर कर रहा था. इसी दौरान दो बाइक सवार शूटर कार से टकराए और कहासुनी के बाद नीतू को गोली मार दी. गोली लगने से नीतू गंभीर रूप से घायल हो गई, लेकिन उसकी जान बच गई.

Advertisement

पत्नी की हत्या के लिए पति ने रची साजिश

पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और सर्विलांस की मदद से आरोपी गौरव, तांत्रिक कैलाश और तीनों शूटरों देवेंद्र, सोनू और पंकज को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने बताया कि आरोपियों ने मिलकर पूरी वारदात की स्क्रिप्ट तैयार की थी, लेकिन पुलिस ने उनकी साजिश नाकाम कर दी.

पति समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने अरेस्ट किया

पुलिस की एसओजी टीम में शामिल मोनू शर्मा समेत अन्य ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों देवेंद्र और सोनू को गिरफ्तार किया. पूछताछ में बदमाशों ने खुलासा किया कि गौरव ने ही अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रची थी. रोज के झगड़ों से परेशान होकर उसने सुपारी किलर्स को यह काम सौंपा था.

(रिपोर्टर- विशाल त्यागी)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement