Advertisement

पत्नी के शव को इलेक्ट्रिक कटर से काटा, फिर अलग-अलग जगह फेंके टुकड़े, हॉलीवुड फिल्म देखकर आया था आइडिया

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी बार-बार उससे रुपयों की डिमांड करती थी. इस बात से परेशान होकर उसने कांटे से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के साक्ष्यों छुपाने के लिए उसने एक हॉलीवुड पिक्चर देखी और इलेक्ट्रिक कटर व आरी से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया. फिर शव को तीन बार में अलग-अलग स्थान पर फेंका.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
सुजीत कुमार शर्मा
  • बलरामपुर,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:51 PM IST

उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में हुई एक महिला की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने उसके पति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले बांके से काटकर पत्नी को मौत के घाट उतारा. फिर इलेक्ट्रिक कटर से लाश के कई टुकड़े कर दिए. इसके बाद उन टुकड़ों को बोरी में भरकर सरयू नदी समेत अलग-अलग स्थानों पर फेंका. घटना के 21 दिन बाद पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने में कामयाब मिली.  

Advertisement

बता दें, बीते 6 अगस्त कोतवाली देहात क्षेत्र के कमरिहवा गांव के निकट सड़क किनारे दो बोरियों में पुलिस को एक महिला की लाश के टुकड़े मिले थे. हत्यारे को तलाशने के लिए पुलिस कड़ी मशक्कत के साथ जुटी थी. मामले के खुलासे के लिए देहात कोतवाली और स्वाट सहित अन्य टीमों को लगाया गया था. इन टीमों ने आसपास के जिलों की करीब 500 गुमशुदा महिलाओं की डिटेल खंगाली और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. 

21 दिन बाद हुआ महिला की हत्या का खुलासा

फोटो के आधार पर एक संदिग्ध बाइक को ट्रेस किया गया. छानबीन करने के बाद पता चला कि यह बाइक गोंडा नगर स्थित मोहल्ला रानी बाजार के किसी व्यक्ति की है. घटना की कड़ी को जोड़ते हुए रानी बाजार निवासी किराना कारोबारी शंकर दयाल गुप्ता को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की गई. शुरुआत में तो उसने पुलिस को भटकाने की कोशिश की. लेकिन सख्ती से पूछताछ के बाद आरोपी टूटा और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. 

Advertisement

पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पत्नी बार-बार उससे रुपयों की डिमांड करती थी. इस बात से परेशान होकर उसने कांटे से काटकर पत्नी की हत्या कर दी. हत्या के साक्ष्यों छुपाने के लिए उसने एक हॉलीवुड पिक्चर देखी और इलेक्ट्रिक कटर व आरी से लाश को कई टुकड़ों में काट दिया. फिर शव को तीन बार में अलग-अलग स्थान पर फेंका.

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया

सर हथेली व शरीर के अन्य अंगों को दो बार में अयोध्या के निकट सरयू नदी में फेंका और शरीर के अन्य हिस्सों को बलरामपुर देहात क्षेत्र के कमरिहवा गांव के पास फेंका था. एसपी विकार कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और घटना का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार का कैश पुरस्कार दिया गया है. साथ ही उच्च अधिकारियों को भी पत्र लिखा है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement