Advertisement

एक महिला से शादी, दूसरी के साथ वाटर पार्क में रंगरलियां, तीसरी संग... बस्ती में पति की शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी

पत्नी का आरोप है कि उसके पति का कई लड़कियों से चक्कर है. उसने एक-दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां कर रखी हैं. वहीं, पति का दावा है कि पत्नी के एक सिपाही से अवैध संबंध हैं. फिलहाल, पुलिस दोनों के आरोपों की जांच कर रही है.

बस्ती की महिला ने पति पर लगाए आरोप बस्ती की महिला ने पति पर लगाए आरोप
संतोष सिंह
  • बस्ती ,
  • 06 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 4:02 PM IST

एक शादी फिर बच्चा, दूसरे से वाटर पार्क में रंगरलियां, तो तीसरी की मांग में सिंदूर भरकर शादी का ड्रामा... ये किसी फिल्म की शूटिंग नहीं बल्कि यूपी के बस्ती के एक शख्स की कहानी है. जब उसकी करतूत का सबूत पहली पत्नी के हाथ लगा तो बवाल शुरू हो गया. जहां पहली पत्नी अपने पति के नाजायज रिश्ते से परेशान है तो वहीं पति उसके कैरेक्टर को गलत साबित करने पर तुला है. आइए जानते हैं पूरा मामला... 

Advertisement

दरअसल, बस्ती जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के तिघरा गांव में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसको सुनकर आप चकरा जाएंगे. एक पति ने अपनी पत्नी, एक सिपाही और उसके साथी के खिलाफ तहरीर देकर आरोप लगाया है कि पत्नी के सिपाही से अवैध संबंध हैं. वहीं, पत्नी ने आरोप लगाने वाले पति के खिलाफ तहरीर देकर कई लड़कियों से रिलेशन रखने और फर्जी शादी करने का आरोप लगाया है. फिलहाल, आरोपी सिपाही को एसपी ने लाइन हाजिर कर दिया है. साथ ही पति-पत्नी की तहरीर के आधार पर जांच कर कार्यवाही का आदेश दिया है. 

बता दें कि धर्मेश अग्निहोत्री नाम के युवक ने अपनी पत्नी और सिपाही गिरजा शंकर वर्मा के खिलाफ एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया कि दोनों के बीच अवैध संबंध हैं. धर्मेश ने कहा- 'सिपाही पत्नी को बाइक पर बिठाकर कहीं ले जा रहा था तो रास्ते में मैंने उसको रोका. इसपर सिपाही ने धमकी देते हुए कहा कि तुम मेरे और अनुराधा (बदला हुआ नाम) के बीच में टांग मत डालना, वरना जान से हाथ धो बैठोगे. फिर वो मेरे साथ मारपीट करने लगा, रुपये भी छीन लिए. इस दौरान सिपाही का एक साथी वीरू भी उसके साथ था.' 

Advertisement

उधर, धर्मेश की पत्नी अपने पति के खिलाफ खड़ी हो गई है. उसने थाने पर शिकायती पत्र देकर पति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. पत्नी का कहना है कि उसके पति का कई लड़कियों से चक्कर है. उसने एक या दो नहीं बल्कि तीन-तीन शादियां कर रखी हैं. पत्नी का आरोप है कि धर्मेश ने कानपुर में प्रिया नाम की लड़की से शादी कर रखी है. बस्ती में भी रिमझिम नाम की लड़की को किराए के घर में शादी कर के रखा हुआ है. उसे जब पति के साथ रंगेहाथ पकड़ने गई, तो वह मौके से फरार हो गई. 

आरोप लगाने वाला पति और लाइन हाजिर सिपाही

जब वापस लौट रही थी तो सिपाही गिरजा शंकर रास्ते में मिल गया, जो धर्मेश का जानने वाला है. रात होने की वजह से सिपाही ने मुझे बाइक पर बिठाकर घर छोड़ने के लिए कहा, तभी रास्ते में धर्मेश ने अपने तीन-चार साथियों के साथ हमें रोक लिया और मारपीट करने लगा. पैसे छीनने का आरोप गलत है. उसने खुद सिपाही से पैसे ले रखे हैं. 

फिलहाल, इस पूरे मामले में सीओ स्वर्णिम सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. धर्मेश नाम के युवक ने अपनी पत्नी, सिपाही और उसके एक साथी के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर तत्काल प्रभाव से सिपाही को लाइन हाजिर कर दिया गया है. वहीं, धर्मेश की पत्नी ने भी थाने पर एक शिकायती पत्र दिया है. दोनों प्रार्थना पत्र की जांच की जा रही है. जांच के आधार पर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement