Advertisement

UP: पहले गला रेतकर पत्नी को मार डाला, फिर फंदे से लटककर दे दी जान

यूपी के सुल्तानपुर में मानसिक रूप से परेशान एक शख्स ने अपनी पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी लगाकर जान दे दी. एक साथ दोनों की मौत से हड़कंप मच गया. वहीं घर में मौजूद बच्चों की चीख-पुकार से सुन आसपास के लोग भी जमा हो गए. बताया जाता है कि घरेलू कलह की वजह से पति ने ऐसा खौफनाक कदम उठाया. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

पति ने की पत्नी की हत्या पति ने की पत्नी की हत्या
aajtak.in
  • सुल्तानपुर,
  • 25 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 2:55 PM IST

सुल्तानपुर में गुरुवार को घरेलू कलह के कारण पति ने अपनी पत्नी की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद भी फांसी के फंदे पर लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस टीम ने मृतक पति-पत्नी के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Advertisement

मिली जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के फिरोजपुर गांव के रहने वाले 52 वर्षीय अफाक बकरी की खरीद फरोख्त व नाऊगिरी का काम करता था. तकरीबन एक साल से वो किसी बात को लेकर डिप्रेशन में चल रहा था. ऐसे में गुरुवार को घरेलू कलह के चलते उसने अपनी 46 वर्षीय पत्नी किस्मत उल निशा की घर में ही धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या केर दी और फिर वहीं फांसी लगाकर खुद भी आत्महत्या कर ली.

बच्चों को सुबह माता-पिता की मौत का पता चला
घटना की जानकारी घर में मौजूद बच्चों को उस वक्त हुई. जब बच्चे सुबह सोकर उठे और छत पर गए, तो वहां माता पिता की स्थिति देखकर चीखने चिल्लाने लगे. बच्चों की चीख सुनकर आस पास के लोगों के साथ गांव वाले भी मौके पर इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही  सीओ सिटी शिवम मिश्रा और कुड़वार थानाध्यक्ष अरुण द्विवेदी मौके पर पहुंचे.

Advertisement

पत्नी की हत्या के बाद खुद लगा ली फांसी
पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक अरुण चंद्र की माने तो बुधवार की रात थाना कुडवार क्षेत्र के ग्राम फिरोजकला के निवासी मो. आफाक नें अपनी पत्नी किसमतुलनिशा की हत्या कर दी और बाद में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

मानसिक रूप से बीमर था अफाक
परिजनों और गांव के लोगों ने बताया गया है कि आफाक काफी समय से मानसिक रूप से बीमार चल रहा था. इनका इलाज भी चल रहा था. मृतका के भाई ने इसी आशय का प्रार्थना पत्र दिया है. पुलिस दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. 

रिपोर्ट - नितिन श्रीवास्तव

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement