
पुलिस के सामने ही पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. हैरान करने वाली यह घटना यूपी के मथुरा के गांव में हुई है. इतना ही नहीं, पत्नी के माथे में गोली मारने के बाद आरोपी पति फरार भी हो गया और पुलिस तमाशबीन बनी देखती रही. अब आरोपी पति को पकड़ने के लिए पुलिस हाथ-पैर मार रही है.
जानकारी के मुताबिक, मथुरा में थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव भाहई में मंगलवार सुबह दिल-दहला देने वाली घटना हुई. गांव के रहने वाले गंगा सिंह का 29 साल की पत्नी सोनिया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. झगड़ा बढ़ने के बाद सोनिया ने डायल 112 पर फोन करके पुलिस टीम को बुला लिया.
गांव पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी को समझा-बुझाकर झगड़ा शांत कराने की कोशिश भी की थी. महिला पुलिसकर्मी और सोनिया के बीच बात हो रही थी. सोनिया ने थाने जाकर पति के खिलाफ शिकायत करने की बात कही. वह पुलिस के साथ जा ही रही थी कि तभी पति गंगा सिंह ने उसे कपड़े ले जाने की बात कहकर घर में वापस बुलाया.
तमंचे से मारी माथे में गोली, हुआ फरार
जैसे ही सोनिया घर के अंदर गई, तो पहले से हाथ में तमंचा लिए खड़े गंगा सिंह ने उसके माथे में गोली मार दी. सोनिया की मौके पर ही मौत हो गई. इधर, वारदात के बाद हड़कंप मचा और उधर आरोपी पति पुलिस के सामने से ही चकमा देकर मौके से भाग निकला.
कुछ महीने पहले प्रेमी संग चली गई थी महिला
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि करीब 8-9 महीने पहले सोनिया अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई थी. हालांकि, बाद में वह वापस पति के पास लौट आई थी. करीब दो महीने पहले उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था. इस मामले नौ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.
मौके पर पहुंचे एसएसपी
घटना की जानकारी मिलने के बाद एसएसपी शैलेश पांडेय पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पहुंचे थे. एसपी सिटी एमपी सिंह ने बताया जिस समय वारदात हुई, उस समय पुलिस घर के बाहर खड़ी थी. महिला और उसके पति के बीच विवाद हुआ था.
उसके चलते ही घर के अंदर पति ने महिला की हत्या कर दी थी. महिला जिस प्रेमी के साथ पहले चली गई थी, वह अभी जेल में है. आरोपी पति की गिरफ्तारी के लिए सर्विलांस और एसओजी के साथ-साथ रिफाइनरी सर्किल की पुलिस टीम को लगाया गया है.