Advertisement

'घर में कुत्ता रहेगा या मैं...', पत्नी का डॉग लवर पति को अल्टीमेटम, थाने पहुंचा मामला

Agra Couple Clash: कुत्ते के बर्तन साफ ना करने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. पत्नी ने घर वापस आने के लिए पति के सामने शर्त रख दी है. पत्नी ने कहा है कि घर में या तो कुत्ता रहेगा या फिर मैं रहूंगी.

आगरा में डॉग पालने को लेकर कपल में विवाद आगरा में डॉग पालने को लेकर कपल में विवाद
अरविंद शर्मा
  • आगरा ,
  • 13 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

यूपी के आगरा से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पालतू कुत्ते के बर्तन साफ ना करने से नाराज पति ने अपनी पत्नी को घर से बाहर निकाल दिया. पत्नी ने घर वापस आने के लिए पति के सामने शर्त रख दी है. पत्नी ने कहा है कि घर में या तो कुत्ता रहेगा या फिर मैं रहूंगी. पति को कुत्ते और पत्नी में से किसी एक को चुनना होगा. 

Advertisement

दोनों में कुत्ते को लेकर हुए विवाद का मामला पुलिस तक पहुंच गया है. पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसलिंग के लिए शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया है. परामर्श केंद्र में दंपति को अगली तरीख दी गई है. 

मिली जानकारी के अनुसार, जनपद आगरा की रहने वाली युवती की शादी दिल्ली के रहने वाले युवक से हुई थी. दोनों का विवाह 2022 में धूमधाम से संपन्न हुआ था. शादी के बाद दोनों प्रेम पूर्वक रह रहे थे. युवक को विदेशी डॉग पालने का बहुत शौक है. वह शादी से पहले से कुत्तों  को पाल रहा है, जबकि युवती को कुत्ते बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं. 

पालतू डॉग को लेकर दोनों में आए दिन झगड़े भी होते रहते थे. युवक ऑफिस से आने के बाद अपने पालतू कुत्ते को समय देता था जिसका पत्नी विरोध करती थी. युवक का ध्यान कुत्ते की देखरेख में ज्यादा रहता था. एक दिन युवक ऑफिस से लेट घर आया और पत्नी से डॉग के बर्तन को साफ करने को कहा, लेकिन पत्नी ने साफ मना कर दिया. 

Advertisement

बर्तन साफ ना करने से पति नाराज हो गया और पत्नी से उसका विवाद हो गया. विवाद में पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया. पत्नी नाराज हो कर आगरा अपने मायके वापस आ गई. पत्नी पिछले 2 महीने से मायके में रह रही है. मायके आने के बाद पत्नी ने पुलिस से पति की शिकायत कर दी. पुलिस ने शिकायत को परिवार परामर्श केंद्र भेज दिया. परिवार परामर्श केंद्र में दोनों पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई.

काउंसलिंग में कुत्ते को लेकर हुए झगड़े की बात सुनकर काउंसलर भी हैरान रह गए. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर डॉ. अमित गौड़ ने बताया कि एक बहुत अजीब केस आया था. पति को कुत्ता पालने का बहुत शौक है. उसने घर में एक कुत्ता भी पाला हुआ है. पति ने पत्नी को इस बात के लिए मायके भेज दिया क्यूंकि उसने कुत्ते के बर्तन को साफ नहीं किया. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद बढ़ गया और पत्नी नाराज हो कर मायके वापस आ गई. पत्नी ने कहा है कि या तो कुत्ता उस घर में रहेगा या तो में उस घर में रहूंगी. दोनों की काउंसलिंग की गई लेकिन बात नहीं बन सकी है. दोनों पति-पत्नी को अगली तारीख पर बुलाया गया है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement