Advertisement

एक विवाह ऐसा भी: शादी, तलाक और फिर शादी, काफी रोचक है ये प्रेम कहानी

कहते हैं कि जोड़ियां आसमानों में बनती है लेकिन रिश्ते जमीन पर निभाए जाते हैं, जहां जीवन की वास्तविक सच्चाई को स्वीकार कर दो लोग एक दूसरे को चुनते हैं और जीवन में दूसरे का साथ देते हैं. गाजियाबाद में एक पति पत्नी के रिश्ते का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें अलगाव और तमाम उतार चढ़ाव के बाद दोबारा एक बेहद सुखद शुरुआत नजर आई.

विनय जायसवाल और पूजा चौधरी दोबारा विवाह के बंधन में बंध गए विनय जायसवाल और पूजा चौधरी दोबारा विवाह के बंधन में बंध गए
मयंक गौड़
  • गाजियाबाद,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 10:24 PM IST

कहते हैं कि जोड़ियां आसमानों में बनती है लेकिन रिश्ते जमीन पर निभाए जाते हैं, जहां जीवन की वास्तविक सच्चाई को स्वीकार कर दो लोग एक दूसरे को चुनते हैं और जीवन में दूसरे का साथ देते हैं. गाजियाबाद में एक पति पत्नी के रिश्ते का एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसमें अलगाव और तमाम उतार चढ़ाव के बाद दोबारा एक बेहद सुखद शुरुआत नजर आई, जिसे देख लोग भावुक हो उठे.

Advertisement

दरअसल, गाजियाबाद के कौशांबी थाना क्षेत्र में रहने वाले यह दंपती 2012 में विवाह के पवित्र बंधन में बंधे थे और 2018 में कानूनी रूप से तलाक लेकर एक दूसरे से अलग हो गए थे. गाजियाबाद के कौशांबी निवासी इस दंपती की यह पुनर्विवाह की ये तस्वीर एक अलग ही सुखद अहसास देने वाली है. आपको इस अनूठी कहानी को हम सिलसिलेवार तरीके से बताते हैं. 

दरअसल, गाजियाबाद निवासी विनय जायसवाल सेल कंपनी में बतौर असिस्टेंट जनरल मैनेजर काम करते हैं, जबकि पटना निवासी उनकी पत्नी पूजा चौधरी टीचिंग का काम करती थी. दोनों की शादी 2012 में एक दूसरे से हुई थी, लेकिन शादी के एक साल बाद ही उनके वैवाहिक जीवन में मतभेद शुरू हो गए और मामला बढ़ता गया.

नौबत कोर्ट कचहरी तक पहुंच गई, दोनों ने एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया और आपसी विवाद का मामला गाजियाबाद फैमली कोर्ट से शुरू होकर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा. दोनों पक्षों के बीच 5 साल लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आपसी सहमति से दोनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश से 2018 में तलाक हो गया जिसके बाद दोनों एक दूसरे से जुदा हो गए थे. 

Advertisement

एक दूसरे से पूरी तरह जुदा हो गए पति पत्नी के रिश्ते की इस उतार चढ़ाव भरी कहानी में नया मोड़ तब आया, जब बीती 21 अगस्त को पति को हार्ट अटैक आया. उन्हें अस्पताल में एडमिट होना पड़ा और हार्ट अटैक के बाद उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हुई. मगर, जब यह खबर उनसे जुदा हो चुकी उनकी पूर्व पत्नी पूजा को मिली, तो पूजा अपने पूर्व पति विनय का हाल चाल जानने के लिए बैचेन हो उठी और सीधा उनसे मिलने अस्पताल में पहुंच गई.

इसके बाद दोनों के अलग होने से दोनों के बीच एक दूसरे को लेकर जम चुकी बर्फ भी रिश्ते की इस गर्माहट से पिघल गई और आपसी मनमुटावों को भुला दोनों ने फिर से एक दूसरे का हाथ थामने का फैसला लिया. और बीती 23 नवंबर को दोनो ने एक दूसरे के परिवार की सहमति से कविनगर के आर्य समाज मंदिर में दोबारा विवाद के पवित्र बंधन में बंध गए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement