Advertisement

तीन करोड़ कैश और नोएडा में फ्लैट... पति-पत्नी के बीच तलाक की कीमत कर देगी हैरान, HC ने दी मंजूरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने पति पत्नी की शादी भंग कर तलाक का केस मंजूर किया है, जिसमें पति को 3 करोड़ रुपये देने होंगे. इसी के साथ नोएडा में स्थित फ्लैट भी पत्नी के नाम करना होगा. पति-पत्नी के बीच कई साल से विवाद चल रहा था, पत्नी ने पति को घर से भी निकाल दिया था. अब दोनों के रास्ते अलग हो गए हैं.

पति-पत्नी के बीच तलाक मंजूर. (Image Source: META AI) पति-पत्नी के बीच तलाक मंजूर. (Image Source: META AI)
आनंद राज
  • प्रयागराज,
  • 10 जुलाई 2024,
  • अपडेटेड 11:12 AM IST

UP News: इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad high court) ने तलाक के मामले में एक अहम फैसला सुनाया है. कोर्ट ने काफी वक्त से विवाद के चलते अलग रह रहे पति-पत्नी की शादी भंग कर तलाक मंजूर कर लिया है. इसी के साथ कोर्ट ने कहा है कि पति नोएडा में स्थित फ्लैट के साथ ही तीन करोड़ रुपये पत्नी को देगा. इस रकम का भुगतान छह हफ्तों में किया जाएगा.

Advertisement

दरअसल, विपिन कुमार जायसवाल और मनीषा अग्रवाल की शादी 6 दिसंबर 1994 को फर्रुखाबाद में हुई थी. तीस साल पहले हुई दोनों की शादी के बाद दो बच्चे हुए. साल 1999 में कंपनी के मालिक पति ने पत्नी के नाम नोएडा में फ्लैट खरीदा था. पिता की मौत के बाद पत्नी बच्चों सहित अपनी मां के साथ रहने लगी.

यह भी पढ़ें: ब्रिटेन में अब तक का सबसे महंगा तलाक, दुबई के शेख पूर्व पत्नी को देंगे 5500 करोड़ रुपये

इसके बाद साल 2007 में विवादों की वजह से पत्नी ने पति को नोएडा के फ्लैट से निकाल दिया, जिसके बाद कई केस दर्ज हुए. घरेलू हिंसा के साथ ही तलाक का केस भी दायर किया गया.

फैमिली कोर्ट ने पत्नी के अलग रहने के आधार पर तलाक देने से इनकार कर दिया. इसी आदेश को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी. अब कोर्ट में चल रही सुनवाई के बीच विपिन कुमार जायसवाल अपनी पत्नी से छुटकारा पाने के लिए एकमुश्त तीन करोड़ रुपये और नोएडा में फ्लैट देने को राजी हो गए हैं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: पत्नी अगर पेरेंट्स से अलग रहने का दबाव बनाए तो पति तलाक की अर्जी दे सकता है... कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

इसी को लेकर कोर्ट ने मामले का पटाक्षेप कर दिया और तलाक मंजूर कर लिया है. कोर्ट ने कहा है कि रकम का भुगतान छह हफ्तों में करना होगा.

इसी के साथ कोर्ट ने फैमिली कोर्ट गौतमबुद्धनगर के तलाक देने से इंकार के आदेश को भी रद कर दिया है. यह आदेश मुख्य न्यायाधीश अरुण भंसाली और न्यायमूर्ति विकास बुधवार की खंडपीठ ने विपिन कुमार जायसवाल की पहली अपील को मंजूर करते हुए दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement