Advertisement

UP: भगवान श्री कृष्ण की 1 करोड़ की मूर्ति बरामद, पांच तस्कर गिरफ्तार

यूपी के देवरिया में पुलिस ने गाड़ी की चेकिंग के दौरान भगवान कृष्ण की एक मूर्ति को बरामद किया है. इस दौरान पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि आरोपी गाजियाबाद में मूर्ति को 1 करोड़ रुपये में बेचने जा रहे थे. मूर्ति एक विशिष्ट धातु से बनी है. इसका वजन करीब साढ़े आठ किलो है. 

पुलिस ने किया तस्करों को गिरफ्तार पुलिस ने किया तस्करों को गिरफ्तार
राम प्रताप सिंह
  • देवरिया,
  • 19 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के देवरिया में पुलिस ने भगवान श्री कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को बरामद किया है. इसकी कीमत करीब एक करोड़ रुपये है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान मूर्ति को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने इस मामले में पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. आरोपी गाजियाबाद में मूर्ति को बेचने जा रहे थे.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देवरिया जनपद के सलेमपुर नदावर पुल के पास पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान पुलिस को संदिग्ध रूप से आजमगढ़ की एक इनोवा गाड़ी दिखाई दी. इसके बाद पुलिस ने गाड़ी रोककर उसकी तलाशी ली. इस दौरान पुलिस ने गाड़ी से भगवान कृष्ण की एक विशिष्ट धातु की मूर्ति को बरामद किया. साथ ही पुलिस ने पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया. 

इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को थाने ले जाकर उनसे पूछताछ की. आरोपी रमाकांत कुशवाहा, सतीश चंद्र ध्यानी,  प्रशांत पाटिल देवरिया जिले जबकि दो आरोपी आकाश यादव और राधेश्याम गौतम आजमगढ़ जिले के रहने वाले है. 

एक करोड़ में हुई थी मूर्ति बेचने की डील

इस मामले में एसपी संकल्प शर्मा ने बताया कि तस्कर रमाकांत कुशवाहा ने पूछताछ में खुलासा किया कि बिहार से किसी ने कुछ महीने पहले इस मूर्ति को चोरी किया था. फिर आरोपी ने उन्हें इस मूर्ति को सौंप दिया था. इसके बाद उसकी बात गाजियाबाद के एक शख्स से हुई. उसने मूर्ति के बदले एक करोड़ रुपये दिलाने की बात कही थी. सभी आरोपी मूर्ति को बेचने जा रहे थे. इस दौरान पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया. 

Advertisement

बिहार पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच जारी

इस मामले में देवरिया पुलिस बिहार की सिवान और गोपालनगंज जिले की पुलिस से संपर्क कर मामले की जांच कर रही है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि मूर्ति कहां से चोरी की गई है. मूर्ति का वजन करीब साढ़े आठ किलो का है. मूर्ति चोरी का यह मामला पांच-छह महीने पुराना है.

वहीं, एडिशनल एसपी राजेश सोनकर ने कहा कि सलेमपुर थाने में इस मामले में एफआईआर दर्ज करके आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement