Advertisement

'पाकिस्तान से इतना प्यार है तो चले जाओ, कटोरा लेकर भीख मांगो वहां...', महोबा में गरजे CM YOGI

महोबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं. चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें.

चुनावी रैली को संबोधित करते सीएम योगी चुनावी रैली को संबोधित करते सीएम योगी
नाह‍िद अंसारी
  • महोबा ,
  • 15 मई 2024,
  • अपडेटेड 2:57 PM IST

उत्तर प्रदेश के महोबा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पाकिस्तान का नाम लेकर विरोधियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की जितनी आबादी है उससे ज्यादा लोग हमारे यहां गरीबी रेखा से ऊपर उठे हैं. पाकिस्तान के अंदर रोज आंदोलन हो रहे हैं. एक-एक किलो आटा के लिए मारपीट हो रही है. छीना-झपटी चल रही है. जो लोग रोज पाकिस्तान का राग अलाप रहे हैं, उनसे कह दो कि अगर पाकिस्तान से इतना ही प्यार है तो हिंदुस्तान पर बोझ क्यों बने हैं. चले जाएं पाकिस्तान, वहां कटोरा लेकर भीख मांगें.

Advertisement

सीएम योगी ने कहा कि "कांग्रेस के लोग धमकी देते हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ मत बोलो, उनके पास परमाणु बम है. इसपर मैंने जवाब दिया कि क्या हमारे एटम बम फ्रिज में रखने के लिए हैं."

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि पाकिस्तान तो हमारे यूपी से भी छोटा है. वो क्या हमसे निपट पाएगा. जब-जब कोशिश की है लड़ने की मुंह की खाई है. हमारे बुंदेलखंड के जवानों की मार से उसके चारों खाने चित हो जाते हैं. वैसे भी कहा जाता है कि महोबा वाले बड़े लड़ैया, जिनकी मार सही न जाए. लेकिन इस बार मार वोट की देनी है.   

बकौल सीएम- बुंदेलखंड को नोएडा की तर्ज पर विकसित करने के लिए हमने कार्यवाही प्रारंभ कर दी है. कांग्रेस-सपा ने बुंदेलखंड को डाकू वाला इलाका बना दिया था. ना कोई जॉब, ना कोई विकास का काम. लेकिन अब बुंदेलखंड को संवारने का काम हम कर रहे हैं. 

Advertisement

महोबा जिले में आयोजित हमीरपुर लोक सभा क्षेत्र की विशाल जनसभा में सीएम योगी ने दावा किया कि आल्हा-ऊदल की नगरी का उत्साह बता रहा है कि लगातार तीसरी बार बीजेपी-एनडीए की सरकार बनने जा रही है. 

आपको बता दें कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों में बुंदेलखंड की चार लोकसभा सीटें भी हैं. इसमें पांचवें चरण में 20 मई को जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा सीट पर वोटिंग होगी. 2014 और 2019 के आम चुनाव में बीजेपी ने यहां क्लीन स्वीप किया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement