Advertisement

IIT कानपुर की साइबर सिक्योरिटी इंजीनियर से रेप, आरोपी प्रोजेक्ट मैनेजर पर FIR

आईआईटी कानपुर में डेढ़ महीने के अंदर यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला सामने आया है. यहां साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में कार्यरत एक इंजीनियर ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है.

सांकेतिक फोटो सांकेतिक फोटो
सिमर चावला
  • कानपुर ,
  • 30 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:36 PM IST

आईआईटी कानपुर में डेढ़ महीने के अंदर यौन उत्पीड़न का दूसरा मामला सामने आया है. यहां साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में कार्यरत एक इंजीनियर ने प्रोजेक्ट मैनेजर पर शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. 
 
यह रिपोर्ट दो दिन पहले दर्ज कराई गई थी और बुधवार को पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया. पुलिस पूरे मामले की गोपनीय तरीके से जांच कर रही है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. 

Advertisement

पुलिस ने छात्रा का मेडिकल कराया, अब कोर्ट में बयान होगा दर्ज

जानकारी के मुताबिक, नॉर्थ ईस्ट की रहने वाली एक लड़की आईआईटी कानपुर के एक साइबर सिक्योरिटी प्रोजेक्ट में इंजीनियर है. लड़की ने आरोप लगाया है कि मूल रूप से इंदौर का रहने वाला उसका प्रोजेक्ट मैनेजर शुभम मालवीय शादी का झांसा देकर एक साल से उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा है. अब जब उसने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने उसके साथ मारपीट की और धमकी दी. इससे आहत होकर उसने पूरे मामले की जानकारी आईआईटी प्रशासन को दी. फिर कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी. 

मामला सामने आने के बाद आईआईटी प्रशासन ने पूरे मामले की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी है. उधर, शिकायत मिलते ही कल्याणपुर पुलिस ने आरोपी शुभम मालवीय के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण, धमकी और मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है. 

Advertisement

मामले में डीसीपी पश्चिम राजेश कुमार सिंह ने बताया कि मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. बीते बुधवार को छात्रा का मेडिकल कराया गया. अब जल्द ही उसका मजिस्ट्रेटी बयान भी दर्ज कराया जाएगा. 

डेढ़ महीने के अंदर दूसरा मामला 

गौरतलब हो कि आईआईटी कानपुर में डेढ़ महीने के अंदर यह दूसरा मामला है. आईआईटी की ही एक रिसर्च स्कॉलर ने 12 दिसंबर 2024 को कल्याणपुर थाने में एसीपी मोहसिन के खिलाफ शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. पुलिस कमिश्नर ने मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित की थी. फिलहाल, एसआईटी मामले की जांच कर रही है. एक मामले की जांच पूरी भी नहीं हो पाई थी कि दूसरा मामला सामने आ गया है. 

फिलहाल, आईआईटी-कानपुर प्रशासन ने इंजीनियर के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए छह सदस्यीय टीम का गठन किया है. टीम को रिपोर्ट आईआईटी निदेशक को सौंपने का निर्देश दिया गया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement