Advertisement

बाराबंकी में अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार

बाराबंकी पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपी कालिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेता है. वह अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था. वांछित आरोपी जयसिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
सैयद रेहान मुस्तफ़ा
  • बाराबंकी,
  • 29 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 10:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. साथ ही पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस को 16 निर्मित हथियार, 5 अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और भारी मात्रा में हथियार बनाने के उपकरण बरामद हुआ है. पुलिस का कहना है कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर यह हथियार बनाए जा रहे थे.

Advertisement

मामला देवा कोतवाली अंतर्गत का है. पुलिस के मुताबिक, मुखबिर की सूचना पर अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर आरोपी कालिका प्रसाद को गिरफ्तार किया है. आरोपी नया असलहा बनाने का ढाई से तीन हजार रुपये लेता है. वह अपने साथी जयसिंह के कहने पर असलहा बनाने के लिए आया था. वांछित आरोपी जयसिंह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम छापेमारी कर रही है.

ये भी पढ़ें- अवैध हथियार बनाने वाली फैक्ट्री में पुलिस की रेड... 20 गन-32 कारतूस समेत 2 बदमाश गिरफ्तार

'सुनसान जगह पर रात में असलहा बनाने करता था काम'

पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने पर सामने आया है कि कालिका अपने अन्य साथी जय सिंह के साथ मिलकर काफी दिनों से अवैध असलहा बनाकर मांग के अनुसार बेचने का काम करता था. आरोपी को जनपद खीरी, सीतापुर, बाराबंकी आदि जनपदों से अगर कोई असलहा बनाने के लिए बुलाता है, तो ये लोग किसी सुनसान जगह पर रात में असलहा बनाने का काम करते थे.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने आगे बताया, आरोपी पहले लोहे की दुकानों से तवा (रोटी बनाने वाला), मोटी चादर, साइकिल की दुकान से साइकिल की पहिया की तीली, मडगार्ड की तीली, हार्डवेयर की दुकान से स्क्रू, पेंच, लोहे की पाइप, लकड़ी तथा मोटर साइकिल पार्ट्स की दुकान से स्प्रिंग, पहिए वाली तीली आदि अन्य सामान खरीद कर लाता था. फिर अवैध हथियार बनाने का काम करता था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement