Advertisement

यूपी में बढ़ेगी ठंड, घने कोहरे के साथ कई जिलों में बारिश का अलर्ट, जानें लखनऊ में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. वहीं लखनऊ में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

यूपी का मौसम यूपी का मौसम
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:04 PM IST

नवंबर के महीना आधा बीत चुका है और उत्तर प्रदेश  में ठंड ने दस्तक दे दी है्. प्रदेश के कई जिलों में न्यूनतम तापमान लुढ़कर 15 डिग्री सेल्सियस तक आ पहुंचा है. मौसम विभाग का भी अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों में न्यूनतम तापमान में थोड़ी और गिरावट देखी जा सकती है. उत्तर प्रदेश के कई जिलों में सुबह के समय कोहरा दिख रहा है.

पश्चिम दक्षिण की और से आ रही हवा से वायु प्रदूषण कम हो गया है साथ ही वातावरण में धुंध भी कम नजर आ रही है. इस के चलते पश्चिमी विक्षोभ भी सक्रिय हो गया है, इसी वजह से रात और दिन के समय के तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है. IMD ने यूपी में अगले 5 दिनों के दौरान बारिश की संभावना जताई है. वहीं, आने वाले 2 से 3 दिनों में तापमान में करीब 3 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है. 

Advertisement

लखनऊ का मौसम

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सुबह के समय हल्का कोहरा छाया रहेगा और दिन में आसमान साफ रहेगा. मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में लखनऊ के तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, लखनऊ में इस पूरे सप्ताह अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है और न्यूनतम तापमान 13 से 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. 



लखनऊ में बढ़ा प्रदूषण

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ में रविवार को एक्यूआई 265 दर्ज हुआ. यह खराब की श्रेणी में माना जाता है. बढ़े प्रदूषण के कारण लखनऊ में शनिवार को दिनभर स्मॉग की स्थिति देखने को मिली. इस दौरान दो इलाकों का एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में दर्ज हुआ. अलीगंज और लालबांग का एक्यूआई 333 रहा, वहीं तालकटोरा में एक्यूआई 302, बीबीएयू में 202, कुकरैल में 174 और गोमतीनगर में 210 दर्ज हुआ.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement