
मैदानी से लेकर पहाड़ी इलाकों तक मॉनसून की बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. कई राज्यों में ये बारिश जानलेवा साबित हो रही है. महाराष्ट्र में भारी बारिश के चलते एक पूरा का पूरा गांव लैंडस्लाइड की चपेट में आ गया जिसमें कई लोगों की जान चली गई. वहीं, उत्तर प्रदेश में भी बारिश के चलते 24 घंटों के अंदर 13 लोगों की जान चली गई. उत्तर प्रदेश राहत आयुक्त की मानें तो गुरुवार शाम छह बजे तक 24 घंटों में बारिश से संबंधित घटनाओं में तेरह लोगों की मौत हो गई.
385 गांवों के 46,830 लोग बाढ़ से प्रभावित
उत्तर प्रदेश में 13 जिलों - आगरा, अलीगढ, बिजनौर, बदांयू, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, गाजियाबाद, मथुरा, मेरठ, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शाहजहांपुर और शामली के 385 गांवों के 46,830 लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. बता दें, पिछले 24 घंटों में किसी भी जिले में 30 मिमी से अधिक बारिश नहीं हुई और प्रभावित इलाकों में राहत एवं बचाव कार्य जारी है.
उत्तर प्रदेश में वीकेंड पर कैसा रहेगा मौसम
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में आज (शुक्रवार) न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, आज लखनऊ में आंशिकतौर पर बादल छाए रहेंगे. कल यानी शनिवार को भी लखनऊ में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, रविवार को लखनऊ में गरज के साथ एक या दो बार बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं.
आगरा: मौसम विभाग की मानें तो आगरा में शुक्रवार से रविवार के बीच बारिश का पूर्वानुमान नहीं है. आज यानी शुक्रवार को आगरा में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार और रविवार को आगरा में अधिकतम तापमान 39 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.
कानपुर: मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर में भी शुक्रवार से रविवार के बीच बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार को न्यूनतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 36 डिग्री रह सकता है.
लखीमपुर खीरी: मौसम विभाग की मानें तो लखीमपुर खीरी में शुक्रवार को बारिश की गतिविधियां देखने को मिल सकती हैं. वहीं, अगर तापमान की बात करें तो आज यहां न्यूनतम तापमान 29 डिग्री और अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, शनिवार और रविवार को भी लखीमपुर खीरी में बारिश का पूर्वानुमान है. शनिवार को यहां न्यूनतम तापमान 29 और अधिकतम तापमान 37 डिग्री रह सकता है. रविवार को यहां न्यूनतम तापमान 28 डिग्री रह सकता है.
हरदोई: मौसम विभाग की मानें तो आज हरदोई में बारिश की गतिविधियां देखने को नहीं मिलेंगी. हालांकि, शनिवार और रविवार को यहां बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी. अगर तापमान की बात करें तो शुक्रवार से रविवार के बीच हरदोई में अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया जा सकता है.