Advertisement

'सहारनपुर के सूदखोरों पर हो कार्रवाई...', सौरभ और मोना सुसाइड केस पर भड़के सांसद इमरान मसूद

सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने सूदखोरों पर एक्शन लेने की मांग की है. मसूद ने कहा कि सूदखोरों के चलते लोग कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं, ये बहुत दुखद है. उन्होंने इस बाबत अधिकारियों से कार्रवाई करने की मांग की है.

सहारनपुर दंपति सुसाइड केस में इमरान मसूद का बयान सहारनपुर दंपति सुसाइड केस में इमरान मसूद का बयान
राहुल कुमार
  • सहारनपुर,
  • 14 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:30 PM IST

यूपी के सहारनपुर के दंपति (सौरभ बब्बर-मोना) ने कर्जदारों से परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. उन्होंने हरिद्वार जाकर गंगा में छलांग लगा दी. इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया. अब इस मामले में कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का बयान आया है. उन्होंने सूदखोरों पर एक्शन लेने की मांग की है. मसूद ने कहा कि कमेटी सिस्टम (आपस में पैसा जमा करना और फिर किस्तों पर उधार लेना) में गैरकानूनी काम हो रहा है. लोग कर्ज में तंग आकर इस तरह से आत्महत्या कर रहे हैं, ये बहुत दुखद है. 

Advertisement

बताया जा रहा है कि करीब 5 कमेटियां सौरभ बब्बर ने चला रखी थी. एक कमेटी में 200 मेंबर थे और एक मेंबर की ₹2000 की किस्त थी. सभी कमेटियों की मियाद पूरी हो चुकी थी और लोगों को पैसे लौटाने थे. देनदारी की रकम करोड़ों में पहुंच गई थी.

दरअसल, कमेटी सिस्टम में सब मेम्बर से बराबर पैसा लिए जाता है, टोकन दिए जाते हैं, बोली लगाई जाती है. जिसका टोकन पहले निकलता है उसको जमा हुआ पैसा ब्याज पर मिल जाता है. निश्चित समयावधि में इसे लौटाना होता है. मगर सौरभ कमेटी का पैसा नहीं लौटा पा रहे थे. लोग उनके घर तक आने लगे थे. 

क्या बोले इमरान मसूद? 

सहारनपुर के कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा कि कमेटी में सारा गैरकानूनी काम हो रहा है. लोग कर्ज से तंग आकर आत्महत्या कर रहे हैं. बहुत दुखी करने वाली घटना हुई है. शहर में कर्जदारों/सूदखोरों का खेल बहुत ज्यादा चल रहा है. इनका रोज का यही ड्रामा हो गया है. इस बाबत मैंने अधिकारियों से बात की है. इसमें सख्त एक्शन होना चाहिए. कल मैं उनके (मृतक) घर गया था, परिजनों को देखकर बहुत तकलीफ हुई.  

Advertisement

मालूम हो कि बीते इमरान मसूद ने मृतक के घर पहुंचकर शोक प्रकट किया था. मसूद ने 'एक्स' पर लिखा था- सहारनपुर के ज्वैलर्स व्यापारी सौरभ बब्बर और उनकी पत्नी की आत्महत्या की खबर सुनकर मन बहुत दुखी है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है. जीवन में कठिनाइयां आती हैं, लेकिन आत्महत्या इसका समाधान नहीं है. हमें हार नहीं माननी चाहिए. आत्महत्या के बजाय, हमें समस्याओं का समाधान निकालने की कोशिश करनी चाहिए. हमें अपने परिवार, दोस्तों और समाज से मदद लेनी चाहिए. जीवन की कठिनाइयों का सामना करने के लिए तैयार रहना चाहिए और हार नहीं माननी चाहिए.

ये भी पढ़ें- 'अंधाधुंध ब्याज दिया, अब अलविदा', कर्जदारों से परेशान सहारनपुर के सौरभ बब्बर ने पत्नी संग मौत को लगाया गले

वहीं, आज मीडिया से बात करते हुए कोलकाता में हुई रेप की घटना को लेकर इमरान मसूद ने कहा कि समाज की विकृति है, समाज को ध्यान देना चाहिए, दोषियों पर सख्त से सख्त एक्शन हो. चाहे कोई भी दोषी हो किसी को नहीं मिलनी चाहिए. 

वहीं, बांग्लादेश की घटना को लेकर मसूद ने कहा कि बांग्लादेश के अंदर जो कुछ हुआ वह बहुत दुखद है और हम लोग पूरी तरह से सरकार के साथ हैं. फैसला सरकार को करना है. हजारों लोग बांग्लादेश के बॉर्डर के ऊपर खड़े हुए हैं. सरकार के नेता बयानबाजी कर रहे हैं. अरे हम लाठी लेकर जाएंगे क्या वहां. जो भी करना है सरकार को करना है, सरकार क्यों नहीं उन्हें अंदर आने दे रही.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement