Advertisement

अलीगढ़: पिता के साथ रहने का पत्नी पर दबाव बनाता था पति, विरोध करने पर दिया तीन तलाक

अलीगढ़ में महिला ने आरोप लगाया है कि ससुर के साथ न रहने पर पति ने तीन तलाक दे दिया है. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे थे. पीड़िता का कहना है कि इसकी शिकायत पुलिस से की है. मगर, अभी तक उसे न्याय नहीं मिल पाया है.

पीड़ित महिला पीड़ित महिला
अकरम खान
  • अलीगढ़,
  • 03 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तीन तलाक का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि उसका ससुर उस पर गलत निगाह रखता था. विरोध करने पर पति अपने पिता का साथ देता था. फिर पति ने तीन तलाक देकर घर से बाहर निकाल दिया. महिला का ये भी आरोप है कि मामले की शिकायत पुलिस से की. मगर, अभी तक कोई न्याय नहीं मिल पाया है.

Advertisement

मामला सिविल लाइन इलाके का है. जानकारी के मुताबिक, आगरा की रहने वाली युवती की शादी अलीगढ़ के जमालपुर क्षेत्र में हुई थी. आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष के लोग उसे परेशान करने लगे. पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर उसपर गलत निगाहें रखता था. विरोध करने पर पति अपने पिता का ही साथ देता था.

पति अपने पिता के साथ रहने के लिए बना रहा था दबाव

पति कहता था कि पिता जो कहते हैं, वह करना पड़ेगा. इस बात का विरोध करने पर महिला को पति ने तीन तलाक दे दिया और घर से निकाल दिया. महिला का ये भी आरोप है कि पति अपने पिता के साथ रहने के लिए भी उस पर दबाव बनाता था. वह अपने पति के साथ रहना चाहती थी, लेकिन उसका ससुर बार-बार बीच में आकर दोनों के बीच खटास पैदा करता था.

Advertisement

पुलिस पर कार्रवाई न करने का आरोप

पीड़ित महिला ने पति, ससुर, सास सहित अन्य लोगों के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया है. महिला का आरोप है कि मुकदमा दर्ज होने के बावजूद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर रही है. इसी मांग को लेकर महिला जिलाधिकारी कार्यालय से लेकर एसएसपी कार्यालय के चक्कर लगा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement