Advertisement

मायके से नहीं लौटी पत्नी तो युवक ने खुद को मार ली गोली, सुसाइड से पहले का Video वायरल

औरैया में 27 साल के युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर मारपीट और पत्नी को न भेजने की वजह से आत्महत्या करने की तहरीर दी है. यही नहीं, पुलिस को आत्महत्या करने से पहले मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो भी मिला है. मामले में जांच जारी है.

मरने से पहले राजा शुक्ला ने बनाया वीडियो. मरने से पहले राजा शुक्ला ने बनाया वीडियो.
aajtak.in
  • औरैया,
  • 06 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:30 AM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया में रविवार शाम की शाम को युवक ने गोली मार कर आत्महत्या कर ली. मृतक के भाई ने ससुरालीजनों पर मारपीट और पत्नी को साथ न भेजने की वजह से भाई द्वारा आत्महत्या करने की तहरीर पुलिस को दी है. आत्महत्या से पहले मृतक द्वारा बनाया गया वीडियो भी पुलिस के हाथ लगा है.

इसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक, अटसू-हालेपुर मार्ग पर श्यामनगर स्थित रविंद्र शुक्ला के मकान में रविवार शाम करीब पांच बजे परिजनों ने गोली चलने की आवाज सुनी. इस पर परिजनों ने अंदर कमरे में जाकर देखा, तो राजा शुक्ला 27 वर्ष खून से लथपथ जमीन पड़ा था.

Advertisement

पेट में सीधी तरफ गोली लगने से खून बह रहा था. इस पर घर में कोहराम मच गया. शोरगुल सुनकर पड़ोसियों की भीड़ भी घर में जमा हो गई. परिजन आनन-फानन में घायल को सीएचसी अजीतमल लेकर पहुंचे. यहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस अधीक्षक चारू निगम और सीओ अजीतमल भरत पासवान ने मौके पर पहुंचकर परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ की. मृतक के भाई विशाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह मृतक समेत तीन भाई हैं. तीनों की अमरौली जिला बदायूं में एक ही घर में ससुराल है. एक फरवरी को माता-पिता के साथ तीनों भाई ससुर सरनाम सिंह की त्रियोदशी संस्कार में शामिल होने गए थे. शाम को भाई राजा ने पत्नी अन्नू को साथ चलने के लिए कहा तो अन्नू को मामा व मौसियों ने राजा के साथ जाने के लिए रोक दिया.

Advertisement

(औरैया से सूर्या शर्मा की रिपोर्ट)

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement