Advertisement

2100 रुपये नहीं गिन पाया दूल्हा, दुल्हन ने कर दिया शादी से इनकार, वापस लौटी बारात

फर्रुखाबाद में एक दुल्हन ने अनपढ़ दूल्हे से शादी करने से इंकार कर दिया. दुल्हन के इस तरह शादी से इंकार करने के बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. मामला पुलिस तक पहुंच गया. थाने में तय हुआ कि दोनों पक्षों के बीच कोई लेनदेन नहीं होगा. इसके बाद बारात वापस लौट गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
फिरोज़ खान
  • फर्रुखाबाद,
  • 22 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:46 AM IST

उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवती ने अनपढ़ दूल्हे से शादी करने से इनकार कर दिया. दरअसल, द्वारचार के दौरान दुल्हन के भाई ने दूल्हे को पैसे गिनने के लिए दिए, लेकिन रुपये तो दूर वह रेजगारी भी नहीं गिन सका. इसकी जानकारी जैसे ही युवती को मिली, उसने अनपढ़ दूल्हे से विवाह करने से मना कर दिया.

Advertisement

इसके बाद दोनों परिवारों के बीच विवाद हो गया. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. जहां तय हुआ कि दोनों पक्षों के बीच कोई लेनदेन नहीं होगा. इसके बाद बारात वापस लौट गई.

जानकारी के मुताबिक, गांव दुर्गूपुर निवासी युवती की शादी तीन महीने पहले मैनपुरी थाना बिछमा के गांव बबीना सारा के रहने वाले एक युवक के साथ तय हुई थी. गुरुवार शाम बारात आई. रात को करीब 1 बजे द्वारचार की रस्म शुरू हुई. युवती के भाई को शक हुआ कि दूल्हा अनपढ़ है. भाई ने 2100 रुपये देते हुए पंडित जी से कहा कि दूल्हे से गिनवाओ. दूल्हा पैसे नहीं गिन पाया. जिसके बाद ये बात दुल्हन के भाई के घरवालों को बताई.

अंगूठा टेक से शादी नहीं करूंगी
युवती को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उसने शादी से इनकार कर दिया. युवती ने कहा कि यह उसकी जिंदगी का मामला है. वह अंगूठा टेक से शादी नहीं करेगी. वर पक्ष ने फिर इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस दोनों पक्षों को थाने ले आई. युवती की मां ने बताया कि दूल्हा अनपढ़ है. मेरी बेटी हाईस्कूल पास है.

Advertisement

घंटों तक हुई थाने में पंचायत
पुलिस स्टेशन में कई घंटे तक पंचायत होती रही. दोनों पक्ष खर्च की बात करते रहे. फैसला हुआ कि जो खर्चा हुआ है. वो हो गया. उसका कोई लेनदेन नहीं करेगा. इसके बाद वर पक्ष खाली हाथ वापस लौट गए.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement