Advertisement

गोंडा: घर में घुसकर टीचर की धारदार हथियार से हत्या, खून से लथपथ हालत में मिला शव

गोंडा के फोरबिसगंज में एक टीचर की उसके परिचितों ने हत्या कर दी और फरार हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में टीचर कृष्ण यादव का शव पड़ा हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने कहा कि मामला गंभीर है, जिसकी जांच की जा रही है.

प्रतीकात्मक तस्वीर. प्रतीकात्मक तस्वीर.
अंचल श्रीवास्तव
  • गोंडा,
  • 29 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

यूपी के गोंडा जिले में एक टीचर की उनके परिचितों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी और फरार हो गए. घटना शनिवार देर शाम की है. यहां लखनऊ हाइवे से सटे फोरबिसगंज में टीचर कृष्ण कुमार यादव (32) एक मकान में किराए का कमरा लेकर छोटी बहन के साथ रहते थे. वह जनता इंटर कॉलेज इटियाथोक में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत थे.

Advertisement

मूलरूप से वह अंबेडकर नगर जिले के भषमापुर थाना जलालपुर के रहने वाले थे. छानबीन में पता चला कि शाम को दो लोग आए थे. दो लोगों में एक लड़की और एक लड़का था. वे लोग अक्सर इनके यहां आते रहते थे. अंदेशा जताया जा रहा है कि उन्होंने ही टीचर की हत्या की है. इसके बाद वे फरार हो गए.

आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. कमरे के अंदर खून से लथपथ हालत में कृष्ण का शव पड़ा हुआ था. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच की. उन्होंने कहा कि मामला गंभीर है. जांच अभी जारी है.

डॉग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम जुटी
घटनास्थल पर डाग स्क्वायड के साथ फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई थी. रात साढ़े 10 बजे टीम ने नमूने लिए. डाग स्क्वायड भी डटी रही. डाग स्क्वायड कमरे के पीछे तक ही जा सका. इससे भी काफी कुछ सुराग मिलने के संकेत मिले हैं.

Advertisement

बहन पेपर देने गई थी लखनऊ
जानकारी के मुताबिक, टीचर कृष्ण कुमार यादव अपनी बहन के साथ रहता था. उसकी बहन लखनऊ पेपर देने गई थी. इसलिए वह घर पर अकेले ही थे. अभी उनकी बहन से किसी का संपर्क भी नहीं हो सका है. पुलिस जांच में लगी हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement