Advertisement

UP: ससुराल वालों के कहने पर महिला वकील का मर्डर, फिर थाने पहुंचकर बोला- मुझे सुपारी की रकम नहीं मिली

मेरठ में महिला वकील अंजलि मर्डर केस में जमानत पर बाहर आए नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत देकर अंजलि के ससुराल वालों पर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. नीरज का दावा है कि अंजलि की हत्या के लिए 20 लाख रुपये और संपत्ति का वादा किया गया था, जो उसने अब तक नहीं मिले.

थाने पहुंचकर हत्या की बात कबूली  थाने पहुंचकर हत्या की बात कबूली
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 08 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 8:45 AM IST

मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र में पिछले साल महिला वकील अंजलि की हत्या के मामले में नया खुलासा हुआ है. इस केस में जमानत पर रिहा हुए नीरज शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और आरोप लगाया कि अंजलि की हत्या में उसके सास-ससुर और पति का पूरा हाथ था.

नीरज का कहना है कि अंजलि के ससुराल वालों ने उसे 20 लाख रुपये और पांच दुकानें देने का वादा किया था, यदि वह अंजलि को मारने का इंतजाम करता. उसने अपनी शिकायत में बताया कि अंजलि के ससुर पवन गुप्ता, सास सरला गुप्ता, पति नितिन गुप्ता और एक अन्य साथी दुष्यंत शर्मा ने उसे कई बार बुलाकर अंजलि को मारने का दबाव बनाया.

Advertisement

ससुराल वालों ने कराई थी महिला वकील की हत्या

इसके अलावा नीरज ने बताया कि घटना से कुछ दिन पहले उसे पवन गुप्ता की दुकान पर बुलाया गया, जहां अंजलि के ससुराल वालों ने कहा कि अंजलि को खत्म कर दो. नीरज का दावा है कि उसने इस संबंध में पुलिस को कुछ ऑडियो रिकॉर्डिंग्स और वीडियो फुटेज भी सौंपी हैं, जो उनके दावों की पुष्टि कर सकते हैं.

नीरज ने आगे बताया कि अंजलि की हत्या से पहले पवन गुप्ता ने उसे लगातार फोन पर अंजलि की लोकेशन दी थी और हत्या के समय भी संपर्क में रहा. अब वह पुलिस से इस मामले में ससुराल पक्ष के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग कर रहा है.

सुपारी के रुपये ना मिलने पर आरोपी पहुंचा थाने

इस मामले पर मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने कहा है कि पुलिस मामले की फिर से जांच करेगी और अगर नीरज के दावों में कोई सच्चाई पाई जाती है, तो संबंधित आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement