Advertisement

UP: प्रेमी के पिता को नहीं पसंद था बेटे का शादीशुदा महिला से प्यार, दूसरे बेटे के साथ मिलकर की हत्या

मेरठ पुलिस ने 20 मई को गाजियाबाद की रहने वाली महिला की लाश मिलने के मामले में खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि प्रेमी के पिता ने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी. शव को गंग नहर के पास फेंक दिया था. साथ ही शव की पहचान के लिए उसका मोबाइल और आधार कार्ड पास रख दिया था.

 पुलिस की गिरफ्त में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
उस्मान चौधरी
  • मेरठ,
  • 23 मई 2023,
  • अपडेटेड 10:45 PM IST

मेरठ में 20 मई को गाजियाबाद की रहने वाली महिला की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि महिला के प्रेमी के पिता ने अपने दूसरे बेटे के साथ मिलकर महिला की हत्या की थी. शव को गंग नहर के पास फेंक दिया था. साथ ही शव की पहचान हो सके, इसलिए उसका मोबाइल और आधार कार्ड पास में ही रख दिया था. 

Advertisement

पुलिस ने खुलासा करते हुए प्रेमी के पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि दूसरा आरोपी अभी फरार है. दरअसल, 20 मई को मेरठ के हस्तिनापुर थाना क्षेत्र के पास नहर पटरी के किनारे एक महिला की लाश मिली थी. उसके पास उसका आधार कार्ड भी मिला था. इससे उसकी पहचान गाजियाबाद की रहने वाली मीनू के रूप में हुई थी. 

पिता ने बेटे अरुण के साथ की हत्या की प्लानिंग

पुलिस के जांच में पता चला कि मीनू की ससुराल मेरठ के थाना टीपी नगर क्षेत्र के पूठा गांव में है. साथ ही महिला लोन दिलाने का काम करती है और वह 20 तारीख को भी घर से लोन दिलाने की बात कहकर निकली थी.

पुलिस के मुताबिक, अर्जुन के पिता मनोज ने बताया कि मीनू को रास्ते से हटाने के लिए उसने बेटे अरुण के साथ प्लानिंग की. इसके तहत मीनू को कहा गया कि हस्तिनापुर के भद्रकाली मंदिर में अर्जुन के स्वास्थ्य के लिए पूजा करनी है.

Advertisement

चाकू से गर्दन रेतकर शव को सड़क के किनारे फेंका

फिर मीनू को कार में बैठाकर मनोज और उसका बेटा अरुण अपने साथ हस्तिनापुर ले गए. दोनों ने स्विफ्ट कार के अंदर ही मीनू की चाकू से गर्दन रेतकर हत्या कर दी. इसके बाद शव को सड़क के किनारे फेंक दिया और शव के बराबर में आधार कार्ड भी छोड़ दिया, ताकि शव की पहचान हो सके.

आरोपी पिता को किया गया गिरफ्तार- SP

मामले में मेरठ के एसपी देहात कमलेश बहादुर ने बताया कि पुलिस को जांच में पता चला कि मीनू का मेरठ के लल्लापुर नई बस्ती का रहने वाले अर्जुन नाम के लड़के से अफेयर चल रहा था. अर्जुन और मीनू एक साथ काम करते थे और काम करते-करते दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं. हालांकि, इन नजदीकियों से अर्जुन के परिवार वाले नाखुश थे. फिलहाल, आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement