Advertisement

लखनऊ में कुत्ते के मालिक को टोकना डॉक्टर को पड़ा महंगा, दौड़ा-दौड़ाकर लाठी-डंडे से पीटा

लखनऊ में एक डॉक्टर ने उसके घर बाहर कुत्ते के मालिक को मलमूत्र कराने से मना किया तो डॉग ऑनर ने उसकी डंडे से जमकर पिटाई कर दी. इतना ही उसे अपने कुत्ते से भी कटवाया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
आशीष श्रीवास्तव
  • लखनऊ,
  • 09 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 1:35 PM IST

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जहां कुत्ते के मालिक ने डॉक्टर की पिटाई कर दी क्योंकि डॉक्टर ने कुत्ते के मालिक को उसके घर के बाहर मलमूत्र कराने से मना किया था. पीड़ित डॉक्टर का आरोप है कि डॉग ऑनर ने पहले उसे डंडे से पीटा फिर अपने कुत्ते से कटवाया. पड़ोसियों की वजह से उसकी जान बची.  

Advertisement

लखनऊ के थाना गुडंबा क्षेत्र के जानकीपुरम में रहने वाले डॉक्टर जेके शाह अपने घर से जैसे ही बाहर निकले तो देखा राकेश सोनकर नाम का युवक अपने कुत्ते को मलमूत्र करवा रहा है. इस पर उन्होंने अपनी आपत्ति दर्ज करवाई तो मालिक उनके साथ गाली गलौज करने लगा.फिर डंडे से उसे मारा और उसके कुत्ते ने उनके हाथ पर भी काट लिया. डॉक्टर का दावा है कि इसी दौरान मेरे सिर पर काफी चोटें आई. 

पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि कुत्ते ने जब उन पर हमला किया तो आसपास के लोग मौके पर और उन्हें बचाया. इस दौरान उनके सिर पर भी चोट आई. जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कुत्ते मालिक की तलाश कर रही है.

डीसीपी कासिम अब्दी ने बताया कि डॉक्टर ने कुत्ते मालिक मारपीट और कुत्ते से कटवाने का मामला दर्ज कराया है. इसकी जांच की जा रही है, घटना के बाद से आरोपी फरार है. जल्द ही कुत्ते और उसके मालिक को पकड़ लिया जाएगा. बता दें, हाल के दिनों में आवारा कुत्तों के काटने और डॉग ऑनर के साथ विवाद के मामलों में इजाफा देखने को मिला है. 
 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement