Advertisement

UP: 2 साल के मासूम की गला रेतकर हत्या, नशेड़ी को ग्रामीणों ने जमकर पीटा

बुलंदशहर में दो साल के बच्चे को गला रेतकर हत्या कर दी गई है. दरअसल, आज सुबह मासूम घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान आरोपी ने मासूम उठाकर अपने साथ खेत में ले गया. वहां मासूम का सिर धड़ से अलग कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बिलखते परिजन बिलखते परिजन
मुकुल शर्मा
  • बुलंदशहर,
  • 14 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 5:23 PM IST

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में दो साल के मासूम की गला रेतकर हत्या कर दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों ने आरोपी को जमकर पीटने लगे. हंगामे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को ग्रामीणों के चंगुल से बचाया और बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मामला खानपुर थाना क्षेत्र के सौंझना गांव का है. दरअसल, आरोपी किशनपाल बुधवार की सुबह 7 बजे घर के बाहर खेल रहे वैभव को उठाकर ले गया. परिजनों ने जब बच्चे को खेलते नहीं देखा, तो उसे तलाशने के लिए खेतों की तरफ गए.

Advertisement

वहां पहुंचते ही परिजनों देखा कि किशनपाल खेत से निकल रहा है. वहीं, बच्चे का शव खेत में ही पड़ा है. इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और किशनपाल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी नशेबाज और मंदबुद्धि है.

ग्रामीणों को पुलिस ने कराया शांत

हालांकि, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को फांसी की सजा दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस को घायल आरोपी को अस्पताल ले जाने दिया. फिलहाल, पुलिस ने मासूम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मामले में एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया, "खानपुर थाना क्षेत्र के सौंझना गांव में एक मासूम की हत्या कर दी गई है. ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी गांव का ही रहने वाला है. पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों ने आरोपी के साथ भी मारपीट की है. घायल अवस्था में उसे इलाज के लिए भेजा गया है. मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement