Advertisement

करवा चौथ से पहले पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई पत्नी, साथ नकदी-जेवर भी ले गई

पीड़ित पति अमरनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से हर साल करवा चौथ का व्रत रखती थी. इस साल भी उसने करवा चौथ की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने लिए नए कपड़ों के साथ अन्य चीजों की खरीदारी कर चुकी थी. लेकिन करवाचौथ के पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

बरेली में करवा चौथ से पहले एक पत्नी अपने पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार. (प्रतीकात्मक तस्वीर) बरेली में करवा चौथ से पहले एक पत्नी अपने पति और दो बच्चों को छोड़ प्रेमी संग फरार. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
कृष्ण गोपाल राज
  • बरेली,
  • 19 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 11:46 PM IST

देशभर में कल शादी-शुदा महिलाएं अपने सुहाग की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत रखेंगी. लेकिन यूपी के बरेली में एक पति ऐसा है जो अपनी पत्नी की तलाश में दर-दर भटक रहा है. करवा चौथ से पहले पत्नी अपने पति और दो बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ फरार हो गई है. वह अपने साथ नकदी और जेवर भी उठाकर ले गई. फिलहाल पति की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला की तलाश कर रही है.

Advertisement

बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के संजय नगर निवासी अमरनाथ की शादी 13 वर्ष पहले आशा के साथ हुई थी. शादी के कुछ वर्षों तक तो सब कुछ ठीक-ठाक चला, लेकिन कुछ महीने पहले अमरनाथ को पता चला कि उसकी पत्नी का चक्कर घर के पास में ही रहने वाले एक युवक के साथ चल रहा है. इसे लेकर दोनों परिवार के बीच विवाद भी हुआ. अमरनाथ कहा कहना है कि उसने कभी नहीं सोचा था कि उसकी पत्नी आशा ऐसी हरकत कर बैठेगी और करवा चौथ के व्रत पर उसे धोखा देकर प्रेमी के साथ फरार हो जाएगी.

पीड़ित पति अमरनाथ ने बताया कि उसकी पत्नी शादी के बाद से हर साल करवा चौथ का व्रत रखती थी. इस साल भी उसने करवा चौथ की तैयारी शुरू कर दी थी. अपने लिए नए कपड़ों के साथ अन्य चीजों की खरीदारी कर चुकी थी. लेकिन करवाचौथ के पहले ही वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई. अमरनाथ ने बताया कि यह मामला पंचायत में भी पहुंचा था और दोनों पक्षों ने इसे सुलझा लिया था. लेकिन उसकी पत्नी नहीं मानी और युवक के साथ बात करती रही. करवा चौथ से ठीक पहले आशा घर में रखे पैसे और जेवर लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement