
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में इंटर की छात्रा ने जहर पी लिया. आनन-फानन में परिजन छात्रा को अस्पताल ले गए. मगर, रास्ते में ही छात्रा की मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. छात्रा की मां की तहरीर पर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट तहत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज लिया है. साथ ही पुलिस ने दो युवकों पूछताछ कर जेल भेज दिया है.
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां के रहने वाली महिला पति की मौत के बाद मुश्किल से अपने बच्चों को पाल रही थी. साथ ही उन्हें पढ़ा-लिखा कर योग्य बनाने की कोशिश कर रही थी. 17 साल बेटी ने इसी साल इंटर की परीक्षा पास की है. कुछ दिनों पहले महिला अपने मायके फतेहपुर गई थी.
पुलिस ने कहा अनुज और छात्रा एक दूसरे से करते थे प्यार
आरोप है कि बेटी के ननिहाल का रहने वाला आरोपी अनुज द्विवेदी उसे परेशान करता है. वह आए दिन मिलने उसके गांव आता था और छात्रा को परेशान करता था. इसके बाद बुधवार को छात्रा ने जहर पीकर अपनी जान दे दी. पुलिस की जांच पड़ताल में पता चला कि आरोपी अनुज द्विवेदी छात्रा से प्रेम करता था और छात्रा भी उससे प्रेम करती थी.
अमर को भी हो गया प्यार, शादी का प्रस्ताव लेकर पहुंचा घर
इसी बीच गोराजू थाना पश्चिम शरीरा के रहने वाला अमरदीप तिवारी भी छात्रा से प्रेम करने लगा था. वह छात्रा की मां के पास शादी का प्रस्ताव लेकर गया. मगर, मां ने इनकार कर दिया और कहा कि हमारी बेटी अभी पढ़ाई करती है. वह अभी छोटी है और अभी उसकी शादी की उम्र नहीं हुई है.
बुधवार को दोनों प्रेमियों ने छात्रा से पूछा किससे प्यार करती हो तुम
फिर भी अमरदीप उसे रास्ते मे आते-जाते समय छात्रा को परेशान और छेड़छाड़ करने लगा. पुलिस के मुताबिक, बुधवार की सुबह करीब 8:30 बजे दोनों आरोपी ने छात्रा से मिलकर पूछा कि तुम किससे प्रेम करती हो. इस बात पर छात्रा ने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. छात्रा इस बात से परेशान हो गई. इसके बाद उसने जहर पी लिया और उसकी मौत हो गई.
छात्रा एक वीडियो भी आया सामने- पुलिस
मामले में अपर पुलिस अधीक्षक समर बहादुर ने बताया कि थाना पश्चिम शरीरा क्षेत्र में बुधवार को सूचना मिली थी कि एक लड़की ने जहर पी लिया है और उसकी मृत्यु हो गई. जांच में सामने आया है कि छात्रा किसी लड़के से प्रेम करती थी और छात्रा से कोई और प्रेम करता था. छात्रा का एक वीडियो भी सामने आया है. उसमें वह जिस युवक का नाम ले रही है, उसको अरेस्ट करके पूछताछ की जा रही है.