Advertisement

UP में अपराधियों के हौसले पस्त, हरदोई में 70 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने एक साथ थाने में लगाई हाजिरी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के बुलडोजर और पुलिस की दबिश से अपराधियों के हौसले पस्त हैं. बड़े-बड़े अपराधी, हिस्ट्रीशीटर बदमाश अपराधों से तौबा करते और हाथों में तख्ती पकड़े थानों पर हाजिरी लगाते दिखाई दे रहे हैं. ऐसे ही हरदोई के संडीला थाने में 70 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने कोतवाली पहुंचकर तख्ती पकड़ कर अपनी हाजिरी लगाई है.

थाने में हाजिरी लगाते हिस्ट्रीशीटर बदमाश थाने में हाजिरी लगाते हिस्ट्रीशीटर बदमाश
प्रशांत पाठक
  • हरदोई,
  • 31 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 10:44 PM IST

उत्तर प्रदेश के हरदोई में 70 हिस्ट्रीशीटर बदमाशों ने एक साथ थाने में पहुंचकर हाजिरी लगाई है. पुलिस ने उन्हें हाथ में तख्ती पकड़ाकर अपराध से दूर रहने का नसीहत दी. दरअसल, पुलिस ने अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों को हर महीने की आखिरी तारीख को थाने में हाजिरी लगाने का फरमान सुनाया है.

मामला संडीला कोतवाली का है. अपने हाथ में पोस्टर पकड़े लोग कोई साधारण नहीं, बल्कि इस थाने के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं. ये अपराध से तौबा करते हुए पुलिस कोतवाली में अपनी हाजरी लगाने पहुंचे हैं. यहां कोतवाली प्रभारी इनकी हाजिरी नोट करने के साथ इन्हे अपराध से दूर रहने का सबक भी याद दिलाया है. 

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर अपराधी हर महीने थाने में पहुंचकर लगाएंगे हाजिरी

दरअसल, अपराध पर अंकुश लगाने के लिए संडीला कोतवाली पुलिस ने एक फरमान सुनाया है. इसमें कोतवाली के हिस्ट्रीशीटर अपराधी हर महीने की आखिरी तारीख को थाने में पहुंचकर अपनी हाजिरी लगाएंगे. इससे पुलिस उनकी सही तरीके से निगरानी कर सकेगी. कहा जा रहा है कि पुलिस के पास हाजिरी लगाने से उनका अपराध करने का मनोबल भी टूट रहा है.

हाजिरी न लगाने पर माना जाएगा सक्रिय अपराधी

मामले में संडीला थाने के सीओ अंकित मिश्रा ने बताया, "आज थाना संडीला में अपराध रोकथाम के लिए लगभग 70 हिस्ट्रीशीटर की हाजिरी लगाई गई है. ये हिस्ट्रीशीटर खुद अपराध न करें और किसी अपराध होने की आशंका होने पर थाने पर तत्काल सूचना देंगे. इसकी इन्हें सख्त हिदायत दी गई है. यह प्रक्रिया माह की अंतिम तारीख में की जाती है. इस दौरान जो हिस्ट्रीशीटर अपनी उपस्थिति थाने में दर्ज नहीं कराते हैं, उन्हें सक्रिय मानते हुए प्रभावी ढंग से कानूनी कार्रवाई की जाती है."

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement